Lok Sabha Elections 2024 6th Phase: यूपी में छठे चरण का मतदान समाप्त, 54.03 फीसदी पड़े वोट

Lok Sabha Elections 2024 6th Phase: यूपी में छठे चरण का मतदान समाप्त, 54.03 फीसदी पड़े वोट

लखनऊ, अमृत विचार। गर्मी के तल्ख तेवरों के बीच शनिवार को लोकसभा चुनाव के छठे चरण में उत्तर प्रदेश में 14 लोकसभा सीटों में औसतन 54.02 प्रतिशत मतदान हुआ। चुनाव के इस चरण में भाजपा सांसद मेनका गांधी,दिनेश लाल निरहुआ और सपा के धर्मेंद्र यादव के अलावा कृपा शंकर सिंह,उज्जवल रमण सिंह,लालजी वर्मा समेत 162 उम्मीदवारों का भाग्य ईवीएम में कैद हो गया।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने शनिवार को बताया कि मतदान आमतौर पर शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ और कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। सुलतानपुर समेत यूपी के 15 जिलों में छठे चरण का मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हो गया था, जो शाम 6 बजे तक जारी रहा। छठे चरण में शाम तक यूपी में कुल 54.03 फीसदी मतदान हुआ है। जबकि सुल्तानपुर 55.61 प्रतिशत, प्रतापगढ़ 51.60 प्रतिशत, फूलपुर 48.97 प्रतिशत, इलाहाबाद 51.75 प्रतिशत, अम्बेडकरनगर 61.54 प्रतिशत, बस्ती 56.66 प्रतिशत, श्रावस्ती 52.76 प्रतिशत, डुमरियागंज 51.94 प्रतिशत, सन्त कबीर नगर 52.64 प्रतिशत, लालगंज(सु) 54.39 प्रतिशत, आजमगढ़ 56.09, जौनपुर 55.52 प्रतिशत, मछलीशहर (सु) 54.43 प्रतिशत, भदोही 53.03 प्रतिशत मतदान हुआ है। वहीं गैसड़ी विधानसभा उपचुनाव में 51.10 फीसदी मतदान हुआ है। फर्रूखाबाद लोकसभा क्षेत्र में एटा जिले के एक पोलिंग बूथ प्राथमिक विद्यालय खिरिया पमारान पर पुर्नमतदान 73.99 प्रतिशत हुआ।

सुबह सात बजे शुरु हुये मतदान के पहले चार घंटों में लोगों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया जिसके चलते सुबह 11 बजे तक औसत मतदान प्रतिशत 27 फीसदी से ज्यादा रहा मगर तेज धूप और गर्मी ने मतदान की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिये और लू के थपेड़ों के बीच कई मतदान केंद्रों में सन्नाटा पसर गया। नतीजन अगले चार घंटों में करीब 17 फीसदी लोग ही घर से बाहर निकलने का साहस दिखा सके। शाम के समय मतदान में हल्की तेजी नजर आयी मगर यह मतदान के प्रतिशत को बढ़ाने में असफल रही। अधिकांश मतदान केंद्रों पर पेयजल और छांव के भरपूर इंतजाम किये गये थे। युवाओं में मतदान को लेकर खासा उत्साह देखा गया।

उन्होंने बताया कि छठे चरण में सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, प्रयागराज, अम्बेडकरनगर, अयोध्या, बलरामपुर, श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर, बस्ती, सन्तकबीरनगर, गोरखपुर, आजमगढ़, जौनपुर, वाराणसी, भदोही जिलों में वोट डाले गये। मतदान की प्रक्रिया को स्वतंत्र एवं निष्पक्ष बनाये रखे जाने के लिये 14 हजार 480 मतदेय स्थलों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई थी।

यह भी पढ़ें- Farrukhabad: खिरिया पमारान में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न, पुराना रिकार्ड ध्वस्त, 73.99 फीसदी पड़े वोट