Farrukhabad: खिरिया पमारान में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न, पुराना रिकार्ड ध्वस्त, 73.99 फीसदी पड़े वोट
फर्रुखाबाद, अमृत विचार। फर्रुखाबाद लोकसभा सीट के अंतर्गत अलीगंज विधानसभा के मतदेय स्थल 343 खिरिया पमारान पर शनिवार को शांतिपूर्ण पुनर्मतदान संपन्न हुआ। शाम 6:00 बजे तक कुल 73.99 फीसदी वोटिंग हुई, जो 13 मई को हुए मतदान से 4.77 फीसदी अधिक है।
मतदान केन्द्र खिरिया पमारान से एक किशोर के आठ बार मतदान करने का वीडियो वायरल होने के बाद चुनाव आयोग ने पुनः मतदान के आदेश दिए थे। उसी क्रम में शनिवार को छठे चरण के अंतर्गत कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पुनः मतदान कराया गया।
सुबह 7:00 बजे शुरू हुए मतदान को लेकर अधिकारी सतर्क व चौकन्ना नजर आए। एडीएम इटावा, अपर पुलिस अधीक्षक एटा ने भी मतदान केंद्र का निरीक्षण किया। वहीं गांव के मतदाता भी सुबह से मतदान केंद्र पर लंबी लाइन लगाकर वोट डालते दिखे, जिसका नतीजा रहा कि सुबह से ही मतदान का प्रतिशत बढ़ने लगा और दोपहर एक बजे वोटिंग प्रतिशत की हाफ सेंचुरी लग गई।
1215 मतदाता इस मतदान केंद्र पर पंजीकृत हैं। इनमें से शनिवार को 899 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। वहीं 13 मई को चौथे चरण के अंतर्गत हुए मतदान में 69.22% वोटिंग हुई थी। जिसके सापेक्ष 25 मई को 4.77% अधिक मत पड़े। मतदाताओं के लिए प्रशासन ने बेहतर इंतजाम किए।
धूप से बचाव हेतु टेंट लगाया गया,पानी की भी उचित व्यवस्था की गई थी। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच ईवीएम मशीनों को सील कर मतगणना स्थल तक ले जाया गया। इस दौरान पोलिंग पार्टी के साथ भारी पुलिस फोर्स मौजूद रहा।
इस तरह बढ़ा मतदान का प्रतिशत
सुबह 9 बजे 15.14%
सुबह 11 बजे 34.74%
दोपहर एक बजे 51.76%
दोपहर तीन बजे 65.26%
शाम 5 बजे 72.42%
शाम 6 बजे 73.99%
1215 में से पड़े 899 वोट
