पीलीभीत: मेडिकल कॉलेज की रसोई में आउटसोर्स कर्मचारी ने जहर खाकर दी जान

05 साल से माली के पद पर था कार्यरत, इन दिनों बना रहा था मरीजों का खाना

पीलीभीत: मेडिकल कॉलेज की रसोई में आउटसोर्स कर्मचारी ने जहर खाकर दी जान

पीलीभीत, अमृत विचार। मेडिकल कॉलेज की रसोई में काम करने वाले एक आउटसोर्स कर्मचारी ने रसोई में मरीजों का खाना बनाते वक्त जहरीला पदार्थ खा लिया। उसकी हालत बिगड़ने पर पहले इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया। इसके बाद निजी अस्पताल ले जाते वक्त मौत हो गई। मामले में परिवार ने किसी तरह का आरोप नहीं लगाया गया। परिवार वाले शव लेकर घर चले गए।  

जहानाबाद थाना क्षेत्र के गांव कनाकोर के रहने वाले 27 वर्षीय मुकेश गंगवार पुत्र राम सिंह गंगवार करीब पांच साल से मेडिकल कॉलेज में आउटसोर्स में माली के पद पर कार्यरत था। दो साल से वह अस्पताल की रसोई में कुक के तौर पर काम कर रहा था। वह अस्पताल कैंपस में ही अकेला रहता था। शनिवार सुबह वह ड्यूटी पर आया था।

खाना बनाने के बाद दोपहर करीब दो बजे अचानक अज्ञात कारणों के चलते उसने जहरीला पदार्थ खा लिया। कुछ देर में उसकी हालत बिगड़ गई। जब अन्य कर्मचारी किचन में पहुंचे तो बेसुध हालत में पड़ा देखकर आनन फानन में इमरजेंसी वार्ड में पहुंचे। जानकारी मिलते ही प्राचार्य डॉ. संगीता अनेजा और सीएमएस डॉ. संजीव सक्सेना भी पहुंचे गए। जहां उसका उपचार शुरू किया गया। 

वहीं, परिवार के लोग भी मौके पर आ गए। हालत बिगड़ती देखकर उसे रेफर कर दिया गया। जिसके बाद परिवार वाले उसे गांधी स्टेडियम रोड पर स्थित एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर नहीं मिल सके। परिवार वाले उसे दूसरे अस्पताल ले जा रहे थे। तभी उसकी रास्ते में मौत हो गई। इस पर परिवार में कोहराम मच गया। इधर, परिवार वालों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया। जिसके बाद परिवार वाले शव को लेकर घर चले गए।

ये भी पढ़ें- पीलीभीत: धरना देना पड़ा महंगा, व्यापार मंडल के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष समेत 17 पर FIR...सरकारी कार्य में बाधा