प्रयागराज में प्रचण्ड गर्मी से लोग बेहाल, पारा 45 डिग्री पार

प्रयागराज में प्रचण्ड गर्मी से लोग बेहाल, पारा 45 डिग्री पार

प्रयागराज, अमृत विचार। जिले में रविवार को भीषण गर्मी ने लोगों को बेहाल कर दिया। सुबह से ही तेज धूप ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। भीषण गर्मी के कारण लगातार तापमान बढ़ता जा रहा। सुबह 10:00 बजे के बाद 45 डिग्री सेल्सियस पार कर रहा है। इस भीषण गर्मी और हीट वेव की चपेट में कोई भी आ सकता है।

6

डॉक्टरों की सलाह है कि धूप में न निकले। बहुत जरूरी हो तभी घर से निकले। शरीर को पूरी तरह से ढककर निकले। पानी का सेवन ज्यादा करें, ओआरएस, नींबू पानी का सेवन ज्यादा करें, ताकि शरीर में पानी की कमी न हो सके। 

6

हीट वेव की चपेट में आ रहे लोग

तेज धूप में निकलने वाले लोग हीट वेव की चपेट में आ रहे है। जिसमें पेट दर्द, शरीर में दर्द और बुखार की समस्या ज्यादा आ रही है। ऐसे में लोग अस्पतालों का चक्कर लगा रहे है।

यह भी पढ़ें:-सीतापुर: दोस्त की हत्या करने वाला हत्यारोपी आलाकत्ल के साथ गिरफ्तार, जानें वजह