पीलीभीत: कहीं भी दिखाई दिए तो कर देंगे हत्या या बना देंगे अपाहिज...अधिवक्ता को सताई परिवार की चिंता, FIR दर्ज
पीलीभीत, अमृत विचार: पुरानी रंजिश में एक अधिवक्ता व उसके परिवार के सदस्यों से गाली गलौज की गई। कहीं भी दिखाई देने पर जान से मारने और अपाहिज बनाने की धमकियां दी गई। पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की है।
सुनगढ़ी थाना क्षेत्र के रूपपुर कमालू गांव के रहने वाले दिनेश कुमार यादव एडवोकेट ने सुनगढ़ी थाने में दी गई तहरीर में बताया कि गांव के बंटू यादव ने योजना बनाकर अपने पिता सूरजपाल, भाई आदेश, पिंटू को साथ लेकर उच्च प्राथमिक विद्यालय के पास ब्रह्मदेव स्थल पर उन्हें घेर लिया। 11 मई की शाम साढ़े चार बजे उनसे व परिवार के अन्य सदस्यों से गाली गलौज की। गांव से भगा देने की धमकी देने लगे। कहा कि कहीं भी मिले तो जान से मार देंगे या फिर अपाहिज बना देंगे।
इस तरह की ऐलानियां धमकियां दे रहे हैं। आरोपी के डर की वजह से अन्य लोग गवाही देने को राजी नहीं होते हैं। पीड़ित ने परिवार की जान को खतरा बताते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की। ये भी बताया कि आरोपी पूर्व से ही रंजिश मानते हैं। सुनगढ़ी पुलिस ने मामले में चारों आरोपियों के खिलाफ गाली गलौज और धमकाने की रिपोर्ट दर्ज की है।
ये भी पढ़ें- पीलीभीत: फंदे से लटका मिला युवक का शव, किराने की दुकान पर करता था काम...मचा कोहराम
