पूर्व सांसद पकौड़ी लाल को अपना दल-एस ने जारी किया नोटिस, ये लगा आरोप
सोनभद्र, अमृत विचार। लोकसभा चुनाव में रॉबर्ट्सगंज सीट गंवाने के बाद अपना दल-एस ने पूर्व सांसद पकौड़ी लाल कोल को नोटिस दिया है। आरोप है कि पूर्व सांसद ने पार्टी प्रत्याशी रिंकी कोल के प्रचार में कोई रूचि नहीं ली। उनपर आरोप है कि उन्होंने समाजवादी पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार किया था। पकौड़ी लाल कोल से एक सप्ताह के अंदर जवाब माँगा गया है।
बताते चलें कि लोकसभा चुनाव में अपना दल-एस की प्रत्याशी रिंकी कोल को पराजय मिली थी। इस सीट पर समाजवादी पार्टी प्रत्याशी छोटेलाल खरवार ने बड़े अंतर से जीत दर्ज की थी।
ये भी पढ़ें -लखनऊ : ''मेरी मौत का जिम्मेदार पूर्व सांसद कौशल किशोर ही होंगे "
