पश्चिम बंगाल रेल हादसा: यात्रियों की मौत पर CM Yogi ने प्रकट किया शोक
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को पश्चिम बंगाल में हुए रेल हादसे में यात्रियों की मौत पर दुख प्रकट करते हुए शोकाकुल परिवार के प्रति अपनी संवेदना जतायी है।
मुख्यमंत्री योगी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ‘‘पश्चिम बंगाल में रेल दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुखद एवं हृदयविदारक है। मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिवारों के साथ हैं। प्रभु श्रीराम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान और घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।’’
पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में रेल दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दु:खद एवं हृदयविदारक है।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) June 17, 2024
मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिवारों के साथ हैं।
प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान व घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।
पश्चिम बंगाल में रंगापानी स्टेशन के निकट सोमवार को एक मालगाड़ी और सियालदह जाने वाली कंचनजंघा एक्सप्रेस के बीच टक्कर हो गई, जिसमें कम से कम 15 लोग मारे गए और करीब 60 अन्य घायल हो गए। मालगाड़ी के इंजन से पीछे से टक्कर लगने के बाद कंचनजंघा एक्सप्रेस ट्रेन के पीछे के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए।
लखनऊ: किडनी के मरीजों को नहीं करानी पड़ेगी डायलिसिस, ठीक हो सकती है बीमारी
