Kanpur Dehat: एक साथ जी न सके तो मौत को लगाया गले...प्रेमी युगल के फंदे पर लटके मिले शव, दोनों घर से भाग चुके थे
कानपुर देहात में प्रेमी युगल ने फांसी लगाकर जान दे दी
कानपुर देहात, अमृत विचार। शिवली कोतवाली क्षेत्र के रामपुर गांव के बाहर खेतों में रविवार को बबूल के पेड़ से एक दुपट्टे में प्रेमी युगलों के शव लटके मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पर सीओ भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू की है। दोनों की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।
शिवली कोतवाली क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी रामपाल के 21 वर्षीय मदन कस्बे की देवनगर मोहल्ला निवासी एक युवक के यहां ट्रैक्टर चलता था। उसी दौरान उसकी पुत्री से दोस्ती हो गई। देखते ही देखते दोस्ती प्रेम में बदल गई और वह दोनों बीते वर्ष 21 जुलाई को घर से बिना बताए केरल चले गए थे।
पिता ने थाने पहुंच कर मदन के ऊपर पुत्री को बहला फुसलाकर कर ले जाने की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। पुलिस ने दोनों को केरल से बरामद किया था। पुलिस ने मदन को जेल व किशोरी को नारी निकेतन भेजा था। पुत्री को परिजन नारी निकेतन से घर ले आए थे। इधर, 16 तारीख को युवक जमानत पर बाहर आया था। इसके बाद दोनों का फिर से मिलना जुलना शुरू हो गया।
परिजनों की सख्ती पर शनिवार को देर रात घर से निकले मदन व किशोरी ने रामपुर के कस्बे के संतोष शुक्ला के खेत में खड़े बबूल के पेड़ से दुपट्टे का फंदा लगा कर जान दे दी। रविवार की सुबह खेतों पर काम करने गए मजदूरों ने दोनों के शव को लटकते देखा तो सूचना पुलिस व परिजनों को दी।
जानकारी होते ही दोनो परिजनों में कोहराम मच गया। उधर, मौके पर सीओ राजीव सिरोही कोतवाल संजय गुप्ता फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंच पर साक्ष्य संकलन करवाया। पुलिस ने दोनो शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
बेटे की मौत से मां लक्ष्मी, भाई अजय, पिता रामपाल का रो-रोकर बुरा हाल है। सीओ ने बताया की दोनों के बीच पहले से प्रेम प्रसंग था। उसी में दोनो ने फांसी लगाई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।
ये भी पढ़ें- Kannauj Accident: स्कॉर्पियो निचली गंग नहर में गिरी...चाचा-भतीजे की मौत, शादी में शामिल होलने जाते समय हुआ हादसा
