UP Board का बड़ा फैसला: अब हर माह होगीं कक्षा नौ से कक्षा 12 तक की परीक्षाएं, जानें वजह

UP Board का बड़ा फैसला: अब हर माह होगीं कक्षा नौ से कक्षा 12 तक की परीक्षाएं, जानें वजह

अयोध्या, अमृत विचार। यूपी बोर्ड से संचालित जिले के 444 हाईस्कूल और इंटर कॉलेजों में चालू शिक्षा सत्र से नई व्यवस्था की गई है। अब कक्षा नौ से बारह के छात्र-छात्राओं की परीक्षा हर माह होगी। ऐसा कक्षा के कमजोर बच्चों को शिक्षित करने के लिए किया जाएगा। बताया जाता है कि हाईस्कूल और इंटर कॉलेजों में अब हर माह परीक्षा होगी। 

माह के अंत में होने वाली परीक्षा में छात्र-छात्राओं की शैक्षिक क्षमता का आंकलन किया जाएगा। कक्षा में कमजोर बच्चों के लिए अतिरिक्त कक्षाओं का संचालन किया जाएगा। जिससे उनके शैक्षिक स्तर को बढ़ाया जा सके। यूपी बोर्ड से संचालित जिले के हाईस्कूल और इंटर कॉलेजों में चालू शिक्षासत्र से नई व्यवस्था की गई है।

कमजोर बच्चों के लिए स्कूल में ही अतिरिक्त कक्षाएं चलाई जाएंगी। जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ राजेश कुमार आर्या ने बताया कि सभी कालेजों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि इससे बोर्ड परीक्षा की तैयारी के लिए छात्रों को काफी सुविधा मिलेगी।

यह भी पढ़ें:-सीतापुर: दोस्त की हत्या करने वाला हत्यारोपी आलाकत्ल के साथ गिरफ्तार, जानें वजह

ताजा समाचार