Kanpur Fire: KTL के वर्कशॉप और कुर्सी फैक्ट्री में लगी भीषण आग...15 कारें और लाखों का माल जलकर खाक

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर में केटीएल के वर्कशॉप और कुर्सी फैक्ट्री में आग लग गई

कानपुर, अमृत विचार। कर्नलगंज थानाक्षेत्र के चुन्नीगंज स्थित कानपुर ट्रैक्टर लिमिटेड (केटीएल) के वर्कशॉप में सोमवार तड़के आग लग गई। वर्कशॉप से धुआं उठता देख लोगों में हड़कंप मच गया। इलाके के लोगों ने फौरन पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी। सूचना पाकर फजलगंज, मीरपुर और कर्नलगंज फायर स्टेशन की आधा दर्जन गाड़ियां मौके पर पहुंचे। दमकल कर्मियों ने दो घंटे की कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। इसी तरह रायपुरवा थानाक्षेत्र के भन्नापुरवा में सोमवार दोपहर कुर्सी फैक्ट्री में आग लग गई। यहां चार दमकल की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। 

बकरीद के चलते दो दिन से वर्कशॉप था बंद 

चुन्नीगंज हाते में केटीएल का वर्कशॉप है, जहां सर्विस के लिए गाड़ियां आती है। बकरीद के चलते रविवार और सोमवार को वर्कशॉप बंद था। सोमवार तड़के अचानक एक कार में आग लग गई। आग ने अपनी चपेट में वहां खड़ी कई अन्य कारों को भी ले लिया। कारों से धुआं उठता देख लोगों ने दमकल विभाग और पुलिस को सूचना दी। 

15 कारें चपेट में आकर जलकर खाक

एक कार में लगी आग ने करीब 15 कारों को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे सभी कारें जलकर राख हो गई। माना जा रहा है कि समय रहते आग को बुझा लिया गया। नहीं तो वर्कशॉप में खड़ी सभी कारें जलकर राख हो जाती। ज्यादातर जली हुई कारें ग्राहकों की है जिन्हें सर्विस के लिए यहां पर लाया गया था।

Kanpur Fire (10)

धमाके की वजह से लोगों ने बुझाने की नहीं उठाई हिम्मत

वर्कशॉप में कई कारें खड़ी हुई थी। सोमवार तड़के आग लगने पर घर में सो रहे लोग घरों से बाहर निकल आए। लेकिन आग बुझाने की किसी ने भी हिम्मत नहीं जुटाई। लोगों के मन में खाैफ था कि कहीं आग से धमाके न होने लगे। इस पर लोगों ने पुलिस व दमकल विभाग को सूचना दी। 

भन्नापुरवा में कुर्सी फैक्ट्री में लगी आग 

इसी प्रकार रायपुरवा थानाक्षेत्र के भन्नापुरवा में सोमवार दोपहर 11:30 बजे कुर्सी फैक्ट्री में आग लग गई। आग लगने से लोगों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी। दमकल की चार गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पा लिया।

आग से 15 लाख का माल जलकर राख

संगीत टॉकीज मोहल्ला निवासी सूफियान की भन्नापुरवा में कुर्सी फैक्ट्री है। उन्होंने बताया कि बकरीद के चलते सोमवार को फैक्ट्री बंद थी। दोपहर में अचानक आग लग गई। फैक्ट्री से धुआं निकलता देख लोगों ने उन्हें सूचना दी। फैक्ट्री मालिक सूफियान ने बताया कि आग से करीब 15 लाख से ज्यादा का नुकसान हुआ है। 

मुख्य अग्निशमन अधिकारी बोले- प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट से लगी आग
 

मुख्य अग्निशमन अधिकारी दीपक शर्मा ने बताया कि चमनगंज स्थित वर्कशॉप और रायपुरवा में कुर्सी फैक्ट्री में आग लगी है। प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट से आग लगने की बात सामने आई है, फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।

ये भी पढ़ें- Eid Ul Adha 2024: कानपुर में नमाजियों ने नमाज अदा कर गले मिलकर दी मुबारकबाद...कुर्बानियों का दौर शुरू, ड्रोन से होती रही निगरानी

संबंधित समाचार