जौनपुर: पेड़ से टकराकर बाइक सवार की मौत, साथी घायल 

जौनपुर: पेड़ से टकराकर बाइक सवार की मौत, साथी घायल 

जौनपुर, अमृत विचार। जिले में सिकरारा थानाक्षेत्र के बरईपार मार्ग पर रविवार को तेज रफ्तार दो बाइक सवार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित नीम के पेड़ से टकरा गये। इस दुर्घटना में बाइक चालक की मौत हो गयी जबकि दूसरा घायल हो गया। पुलिस के अनुसार आज सिकरारा थाना क्षेत्र के भभौरी गांव निवासी जितेंद्र गौतम(32) अपने पड़ोसी मुकेश गौतम(22) को बाइक से लेकर घर से किसी काम से शेरवा जा रहे थे। वे कलवारी स्थित राहुल पीजी कालेज के पास पहुंचे थे कि तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े नीम के पेड़ से टकरा गई जिससे दोनो खाई में गिर कर घायल हो गए। 

जितेन्द्र का सिर फट गया और मुकेश को भी गम्भीर चोटें आईं। स्थानीय लोगों ने एम्बुलेंस से दोनो को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजवाया, जहां चिकित्सकों ने जितेंद्र को मृत घोषित कर दिया जब कि मुकेश को भी गम्भीर चोटें आई हैं, उसका इलाज चल रहा है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बाइक को कब्जे में लेकर थाने ले गई। शव को कब्जे में लेकर पंचनामा करवाते हुए पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया गया है।

ये भी पढ़ें -लखनऊ: पिटाई के बाद दबंगों ने युवक को छत से नीचे फेका, वीडियो सोशल मीडिया में वायरल