बदायूं: बिना अनुमति के चल रहे स्वीमिंग पूल में नहा रहा बालक डूबा, हालत गंभीर
ईद के अवसर पर दोस्तों के साथ स्वीमिंग पूल पर नहाने गया था मुजाहिद अली का बेटा हसन अली
बिसौली, अमृत विचार। जिले में बिना अनुमति लिए जगह-जगह स्वीमिंग पूल खुले हैं। जो मानकों को धता बता रहे हैं। एक ऐसे ही स्वीमिंग पूल में नहाने के दौरान एक बालक डूबने लगा। साथ में नहाते अन्य लोगों ने देखा तो बालक को बाहर निकाला और निजी अस्पताल ले जाया गया। हालत गंभीर होने पर उसे बरेली रेफर किया गया है।
कोतवाली बिसौली क्षेत्र के कस्बा के मोहल्ला कौआ टोला निवासी मुजाहिद अली का बेटा हसन अली (12) ईद के मौके पर सोमवार को अपने दोस्तों के साथ कस्बा के स्वीमिंग पूल पर नहाने के लिए गया था। नहाते समय दोस्त अली पुत्र इस्तकार को हसन अली कहीं नजर नहीं आया। उसने आवाज लगाई लेकिन कुछ पता नहीं चला। तो उसने पूल में नहा रहे अन्य साथियों को बताया। उन्हें पूल में देखा तो हसन अली पानी से बाहर आने के लिए छटपटा रहा था। लोगों ने उसे बाहर निकाला। वह बेहोश था।
लोगों ने उसका पेट दबाया लेकिन हसन अली ने कोई हरकत नहीं की। दोस्तों ने हसन अली के परिजनों को सूचना दी। परिजन मौके पर पहुंचे और हंगामा किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को शांत कराया। हसन अली को निजी अस्पताल ले गए। हालत नाजुक होने पर उसे हायर सेंटर रेफर किया गया है। बालक की हालत गंभीर बनी हुई है। बिसौली कोतवाल सुनील अहलावत ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। अभी तहरीर नहीं आई है।
स्वीमिंग पूल चलाने के लिए कोई अनुमति नहीं ली गई है। मामले की जांच की जा रही है। जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी- कल्पना जायसवाल, एसडीएम बिसौली
ये भी पढ़ें- बदायूं: गंगा दशहरा पर कछला घाट आया एटा का किशोर लापता, तलाश जारी
