बदायूं: गंगा दशहरा पर कछला घाट आया एटा का किशोर लापता, तलाश जारी
गंगा दशहरा के दूसरे दिन भी पुलिस ने गोताखोरों से गंगा में कराई किशोर की तलाश
बदायूं, अमृत विचार। गंगा दशहरा के अवसर पर अपने ताऊ और पड़ोस के लोगों के साथ गंगा स्नान करने आया किशोर लापता हो गया। परिजनों ने किशोर के डूबने की आशंका जाहिर की। दूसरे दिन भी सोमवार को गंगा में किशोर की तलाश की लेकिन कुछ पता नहीं चला। घाट पर मौजूद किसी ने भी किशोर को डूबते नहीं देखा था। जिसके चलते पुलिस को किशोर के गंगा से बाहर ही लापता होने का संदेह है। फिर भी पुलिस गोताखोरों से गंगा में किशोर की तलाश करा रही है।
जिला एटा के थाना जलेसर क्षेत्र के गांव सहलवानपुर निवासी मोहित (14) पुत्र अजय कुमार गंगा दशहरा के अवसर पर अपने भाई, ताऊ और पड़ोसियों के साथ कोतवाली उझानी क्षेत्र में कछला स्थित भागीरथी घाट आया था। सभी लोग गंगा स्नान कर रहे थे लेकिन मोहित लापता हो गया। उसके कपड़े घाट पर रखे थे लेकिन किसी ने भी उसे डूबते हुए नहीं देखा था। मोहित के भाई रोहित और ताऊ विनोद कुमार ने कछला चौकी पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने गोताखोर बुलाए। गोताखोरों ने गंगा में किशोर की तलाश की लेकिन कोई सुराग नहीं लग सका।
परिजनों का आरोप है कि पुलिस मोहित को तलाशने में गंभीरता नहीं दिखा रही है। कछला चौकी इंचार्ज देवेंद्र सिंह ने बताया कि किशोर के परिजनों ने उसके लापता होने के बारे बताया है लेकिन किसी ने भी किशोर को गंगा में डूबते नहीं देखा है। जिसके चलते डूबने को लेकर संदेह पैदा हो रहा है। गंगा के अलावा बाहर भी किशोर की तलाश कराई जा रही है।
ये भी पढ़ें- बदायूं: गाड़ी निकालने को लेकर विवाद, घर से बाहर निकले युवक पर हमला...रिपोर्ट दर्ज
