अयोध्या: गाली देते वीडियो वायरल हाेने पर सत्ती चौरा चौकी प्रभारी निलंबित 

अयोध्या: गाली देते वीडियो वायरल हाेने पर सत्ती चौरा चौकी प्रभारी निलंबित 

सोहावल/ अयोध्या, अमृत विचार। गाली-गलौच का वीडियो वायरल होने के बाद एसएसपी ने रौनाही थाने की चौकी सत्ती चौरा प्रभारी गोविंद अग्रवाल को निलंबित कर दिया है। साथ ही विभागीय जांच शुरू कराई है। दो पक्षों के मध्य के रास्ते का विवाद सुलझाने गए चौकी इंचार्ज का एक शख्स से विवाद और गाली-गलौज हुआ था, जिसका किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था।  
     
रौनाही थाना क्षेत्र के सत्ती चौरा चौकी क्षेत्र के गांव रग्घूपुर दोस्त में अर्जुन पांडेय व जगदम्बा शुक्ला के बीच रास्ते को लेकर विवाद चल रहा है। रविवार को पुलिस ने दोनों पक्षों को पंचायत के लिए बुलाया था और विवाद को सुलझाने के लिए चौकी प्रभारी अपने हमराही सिपाहियों के साथ मौके पर पहुंचे थे। वायरल वीडियो से पता चलता है कि चौकी प्रभारी किसी युवक को भद्दी-भद्दी गाली दे रहे हैं और वह भी तमाम महिला व पुरुष तथा अन्य की मौजूदगी में। गांव के अर्जुन पांडेय व किशोरी आंचल पांडेय का कहना है मौके पर अपनी मोटरसाइकिल से पहुंचे विपक्षी युवक चंदन शुक्ल ने तमंचा निकाल लिया और पुलिस के सामने ही जान से मार डालने की धमकी दी। माजरा देख चौकी प्रभारी तैश में आ गए और उन्होंने गाली-गलौच शुरू कर दी। वहीं जगदंबा शुक्ल के पक्ष का कहना है कि महिला-पुरुष और बच्चों की मौजूदगी में चौकी प्रभारी ने भद्दी-भद्दी गाली दी। चौकी प्रभारी गोविन्द अग्रवाल का कहना है कि मौके पर पहुंचे चंदन शुक्ल ने असलहा निकाल धमकाना शुरू कर दिया। उन्होंने युवक को दबोचने का प्रयास किया तो वह अपने घर में घुसकर पिछले दरवाजे से फरार हो गया। मामले में प्रभारी निरीक्षक पंकज सिंह पल्ला झाड़ते नजर आए, कहा कि पूरी वीडियो और मामला उच्च अधिकारियों के संज्ञान में है।
 
वर्जन-
मामला संज्ञान में आने के बाद एसएसपी ने क्षेत्राधिकारी सदर संदीप सिंह से पूरे प्रकरण की जांच कराई है। प्रथम दृष्ट्या कर्तव्य पालन में दोषी पाए जाने पर एसएसपी ने चौकी प्रभारी गोविन्द अग्रवाल को चुनाव आयोग की अनुमति से निलंबित किया है व विभागीय जांच का आदेश दिया गया है। -एके सोनकर, एसपी देहात

ये भी पढ़ें -Sultanpur accident: तेज रफ्तार वाहन की ठोकर से ससुर की मौत, बहू और ऑटो चालक की हालत गंभीर

ताजा समाचार

Kannauj Weather News: जलवायु परिवर्तन से तापमान लगातार चौथे दिन 46 डिग्री के पार...भीषण गर्मी से लोग परेशान
हल्द्वानी: कैदियों और बंदियों के उज्जवल भविष्य में बाधा बना सरकारी तंत्र
Kannauj: पतित पावनी के महादेवी घाट पर गूंजा ‘समृद्धि’ का शंखनाद...दिव्य गंगा महोत्सव का आयोजन, काशी से आए आचार्यों ने की गंगा आरती
बदायूं: बिना अनुमति के चल रहे स्वीमिंग पूल में नहा रहा बालक डूबा, हालत गंभीर
होटल-रेस्टोरेंट की 5 स्टार रेटिंग के बदले कमीशन, ठगों में जाल में ऐसे फंस गए टीचर जी, जब पता चला तो...
लखीमपुर खीरी: अज्ञात कारणों के चलते लगी आग, 8 घर जले...लाखों का हुआ नुकसान