जिला जेल का निरीक्षण कर बंदियों को बांटा दैनिक उपयोग की वस्तुएं

जिला जेल का निरीक्षण कर बंदियों को बांटा दैनिक उपयोग की वस्तुएं

नैनी, प्रयागराज अमृत विचार। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के सदस्य सचिव संजय सिंह, सचिव संतोष कुमार एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव दिनेश कुमार गौतम के निर्देशन में चीफ डिफेन्स काउन्सिल विकास गुप्ता एवं उनके विधिक टीम तथा उच्च न्यायालय की वरिष्ठ अधिवक्ता महिमा मौर्या एवं वरिष्ठ अधिवक्ता मुकेश कुशवाहा द्वारा जिला कारागार प्रयागराज का निरीक्षण किया गया।

इस अवसर पर प्रभारी अधीक्षक शैलेन्द्र प्रताप सिंह, उप कारापाल अरविन्द कुमार सिन्हा, उप कारापाल सौरभ सिंह यादव एवं रोटरी क्लब के अध्यक्ष ईशान अग्रवाल, सचिव सुयश गुप्ता मौजूद रहे। इस दौरान सामग्री वितरण कार्यकम के अन्तर्गत सर्व प्रथम कारागार के पाकशाला में प्रथम पाली के भोजन का निरीक्षण किया गया तथा तत्पश्चात नव वयस्क बंदियों, गरीब असहाय निर्धन एवं अन्य लगभग 100 बंदियों उनके जरूरत के अनुसार लोअर, टी-शर्ट, चप्पल एवं दैनिक उपयोग की वस्तुएँ वितरित की गयी।

कारागार में बनाये जा रहे सायंकालीन भोजन का भी निरीक्षण किया गया। कारागार में भोजन की गुणवत्ता, साफ-सफाई एवं बंदियों के कल्याण को चलाये जा रहे शिक्षा एवं विधिक कार्यक्रमों की सराहना की गयी। प्रभारी जेल अधीक्षक द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया।