प्रयागराज : अफजाल अंसारी के मामले की सुनवाई अब 2 जुलाई को सुनिश्चित

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

अमृत विचार, प्रयागराज। इलाहाबाद हाईकोर्ट में गाजीपुर सांसद अफजाल अंसारी के मामले में सोमवार को हुई सुनवाई  के दौरान उत्तर प्रदेश सरकार और बीजेपी के पूर्व विधायक कृष्णानंद राय के परिवार की अर्जियों पर औपचारिक तौर पर अपीलकर्ता अफजाल अंसारी के अधिवक्ताओं ने आपत्ति दाखिल की।

मालूम हो कि अफजाल अंसारी ने रविवार को प्रयागराज जाकर हाईकोर्ट में जरूरी औपचारिकताएं पूरी कर दी थीं, जिससे सोमवार को सुनवाई में कोई समस्या ना हो। अब इस मामले की सुनवाई आगामी 2 जुलाई को होगी।

मालूम हो कि गाज़ीपुर एमपी/ एमएलए कोर्ट से पिछले साल गैंगस्टर एक्ट के तहत मिली 4 साल की सजा के आदेश को अफजाल अंसारी ने हाईकोर्ट में चुनौती दी है। बता दें कि गाजीपुर के निवर्तमान सांसद अफजाल अंसारी को इस बार भी सपा से प्रत्याशी बनाया गया है।

ये भी पढ़ें -संगमरमर से बनेंगी राम दरबार समेत 13 मन्दिरों की मूर्तियां, टेक्नोलॉजी के जरिए दिखेगा राम मंदिर का इतिहास

संबंधित समाचार