Kanpur: शिक्षिका ने दहेज की मांग को लेकर ससुरालीजनों पर लगाया छेड़खानी का आरोप, रिपोर्ट दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। नौबस्ता में शिक्षिका ने दहेज की मांग को लेकर ससुरालीजनों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया। ससुर और नंदोई छेड़खानी का आरोप लगाते हुए पति पर हत्या का प्रयास करने का आरोप लगा कर रिपोर्ट दर्ज कराई। पीड़िता ने बताया कि जून 2021 में उनका विवाह ग्रेटर नोएडा, गौतम बुद्ध नगर निवासी के रहने वाले युवक से हुआ था।

शादी के कुछ दिनों बाद से ही ससुरालीजन दहेज में एककरोड़ रुपये और कार की मांग करने लगे। मांग पूरी न करने पर आए दिन प्रताड़ित करने लगे। आरोप है कि जब वह पति और ससुरालीजन के साथ जालंधर घूमने गई तो नंदोई ने छेड़खानी की। विरोध करने पर ससुरालीजन ने मारपीट की। वह पीसीएस जे की परीक्षा में फेल हो गई तो पीट कर पैर तोड़ दिया। 

जिसका उपचार उन्होंने मायके में कराया। ठीक होने पर पति घर ले गए। इस बीच उन्हें पति के अवैध संबंधो की जानकारी हुई। विरोध करने पर पति ने गला दबाकर मारने का प्रयास किया। ससुरालीजन से शिकायत करने पर तो ससुर ने भी छेड़खानी की। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर रिपोर्ट दर्जकर कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें- Kanpur: दुर्गा मंदिर के पुजारी ने ट्रस्टी के बेटे समेत छह लोगों पर दर्ज कराई FIR, मंदिर में घुसकर मारपीट करने का लगाया आरोप

 

संबंधित समाचार