लखीमपुर खीरी: सड़क दुर्घटना में बाइक सवार अधिवक्ता की मौत, दो महीने पहले हुई थी शादी

लखीमपुर खीरी: सड़क दुर्घटना में बाइक सवार अधिवक्ता की मौत, दो महीने पहले हुई थी शादी

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार: थाना मैगलगंज क्षेत्र में अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी, जिससे बाइक चला रहे अधिवक्ता की मौत हो गई। उनकी दो महीने पहले ही शादी हुई थी। अधिवक्ता की मौत से उनके परिवार में कोहराम मचा हुआ है। पत्नी सहित परिवार वालों का रो रोकर हाल बेहाल है।

मैगलगंज थाना क्षेत्र के ग्राम मूड़ा बसही निवासी विनीत मिश्रा (25) पुत्र ओमप्रकाश मिश्र पेशे से अधिवक्ता थे। वह अपनी बाइक से मैगलगंज बाईपास पर जा रहे थे। सोमवार की दोपहर करीब डेढ़ बजे तुलसी ढाबा के निकट अज्ञात वाहन ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, 

जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें सीएचसी पसगवां लाया गया, जहां चिकित्सकों ने अधिवक्ता को मृत घोषित कर दिया। मृतक विनीत तीन भाइयों में सब से छोटा था। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। विनीत मिश्रा की शादी मार्च 24  में हुई थी।

ये भी पढ़ें- लखीमपुर-खीरी: घाघरा नदी में नहा रहे तीन बालक पानी में बहे, एक की मौत