बरेली: दुष्कर्म की कोशिश करने का आरोपी घूम रहा खुलेआम, पीड़िता ने SSP से की शिकायत

बरेली: दुष्कर्म की कोशिश करने का आरोपी घूम रहा खुलेआम, पीड़िता ने SSP से की शिकायत

बरेली,अमृत विचार। एक महिला के साथ गांव के युवक ने तमंचे के बल पर दुष्कर्म करने का प्रयास किया। महिला की तरफ से आरोपी युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज होने के बाद भी आरोपी खुलेआम घूम रहा है। इस मामले में महिला ने एसएसपी से शिकायत कर आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की है। 

थाना भोजीपुरा क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने बताया कि 15 मई को रात करीब दो बजे दीवार फलाग कर उसके घर में घुसा और उसके सात तमंचे के बल पर दुष्कर्म करने का प्रयास किया। महिला के ससुर के आने पर आरोपी उसे जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया। 

उसके बाद महिला ने आरोपी के खिलाफ थाना भोजीपुरा में रिपोर्ट दर्ज कराई। महिला का आरोप है कि युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज होने के बाद भी वह खुले आम घुम रहा है। इस मामले में आज महिला ने एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान से शिकायत कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

यह भी पढ़ें- बरेली: बंद कमरे में मिला अधेड़ केयरटेकर का शव, हत्या की आशंका