लोकसभा चुनाव: 72 घंटे के लिये सील रहेगी भारत-नेपाल सीमा, बढ़ाई गई सुरक्षा  

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

महराजगंज, अमृत विचार। लोकसभा चुनाव के सातवें चरण के मद्देनजर भारत-नेपाल सीमा 29 मई से एक जून तक 72 घंटे के लिए सील रहेगी। कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए इलाके में सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है। जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुनय झा ने 'पीटीआई—भाषा' को बताया कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर महराजगंज जिले में भारत—नेपाल सीमा के दो महत्वपूर्ण बिंदुओं पर भारत और नेपाल की संयुक्त सेना तैनात की जाएगी, अवरोधक लगाए जाएंगे और गहन तलाशी अभियान चलाया जाएगा। 

अधिकारियों के मुताबिक, भारत—नेपाल सीमा पर आवाजाही बुधवार शाम से लेकर शनिवार एक जून की शाम तक पूरी तरह बंद रहेगी। सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) यह सुनिश्चित करेगा। जिलाधिकारी ने बताया, ''इस दौरान सीमा को सिर्फ आपातकालीन सेवाओं के लिये ही खोला जाएगा। लोगों की अवैध आवाजाही को रोकने के लिए नेपाल से लगी भारत की सीमा पर व्यापार और पारगमन बिंदुओं पर कैमरे लगाए जाएंगे।'' उन्होंने बताया कि चुनाव के मद्देनजर एहतियात के तौर पर पहले से ही अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है। 

ये भी पढ़ें -चौरी-चौरा एक्सप्रेस में लगी आग, कोई हताहत नहीं-काफी देर रुकी रही ट्रेन

संबंधित समाचार