पीलीभीत: शादी के 10 साल बाद विवाहिता को दे दिया तीन तलाक, बच्चे भी छीने...FIR दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

पीलीभीत, अमृत विचार। शादी के दस साल बाद पति ने पत्नी की पिटाई की। उसके तीन बच्चे भी छीन लिए। इसके बाद तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया।  एसपी के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने नामजद रिपोर्ट दर्ज की है।

शहर के मोहल्ला शेर मोहम्मद की रहने वाली मनतशा ने कोतवाली में दी गई तहरीर में बताया कि उसकी शादी करीब दस साल पहले मोहल्ले के ही आरिफ उर्फ बछीया से हुई थी। जब से शादी हुई है, उसके बाद से ही पति नशा करने के बाद मारपीट करता है। गृहस्थी बचाने के लिए वह सब सहती रहीं।  25 मई की दोपहर 12 बजे पति ने गाली गलौज करते हुए मारपीट की। इसके बाद तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया। 

पीड़िता के तीन छोटे बेटे हैं, जिन्हें अपने पास रख लिया। उच्चाधिकारियों के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने मामले में पति के खिलाफ मारपीट, गाली गलौज, घरेलू हिंसा, मुस्लिम महिला (विवाह पर अधिकारों की सुरक्षा) अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज की है।

ये भी पढे़ं- पीलीभीत: CCTV में घटना कैद होने के बाद भी नहीं हुई सुनवाई, कोर्ट के आदेश पर कराई FIR...जानें पूरा मामला

 

संबंधित समाचार