मां की बरसी पर अयोध्या पहुंचीं किरण बेदी, कहा-रामलला का दर्शन करना मेरा सौभाग्य  

मां की बरसी पर अयोध्या पहुंचीं किरण बेदी, कहा-रामलला का दर्शन करना मेरा सौभाग्य  

अयोध्या, अमृत विचार। पांडिचेरी की उप राज्यपाल किरण बेदी गुरुवार को अपनी मां की बरसी पर अयोध्या पहुंचीं। किरण बेदी ने राम लला का दर्शन पूजन कर आशीर्वाद लिया। उन्होंने कहा कि मेरा सौभाग्य है कि मुझे रामलला के दर्शन का सौभाग्य मिला, आज मेरी मां की आत्मा को भी सुकून मिला होगा। किरण बेदी ने प्रधानमंत्री मोदी व मुख्यमंत्री योगी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हीं की वजह से अयोध्या में राम मंदिर बना, अयोध्या अब एक तीर्थ स्थान बन गया है, हर भारतीय का सौभाग्य है, जो प्रभु राम में विश्वास रखता है, वह अपने जीवन में एक बार रामलला का दर्शन करने अयोध्या जरूर आएगा। 

उन्होंने कहा कि पहले और अब की अयोध्या में जमीन आसमान का अंतर है। जब प्रभु रामलला टेंट में थे तब मैं एक बार आई थी और अब आई हूं, हर भारतीय के लिए अयोध्या एक डेस्टिनेशन बन चुकी है उसको अयोध्या आना ही आना है, जैसे हम लोग हरिद्वार हर की पैड़ी जाते हैं और अपने बड़ों की याद करते हैं वैसे ही अयोध्या भी ऐसी जगह बन गई है।

ये भी पढ़ें -SGPGI: इस गैजेट के इस्तेमाल से दूर होगी बच्चों की जन्मजात बीमारी, सर्जरी हुई आसान