रुद्रपुर: क्रेटा कार के बाद अब शहर में पिस्टल दिखाकर लूटी बाइक

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

रुद्रपुर, अमृत विचार। शहर में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि बुधवार की देर रात क्रेटा कार लूटने के बाद अब बाइक सवार को पिस्टल दिखाकर बाइक लूटने की वारदात को अंजाम दे दिया है। पुलिस ने घटना की जानकारी लेकर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।

बताते चलें कि बुधवार की देर रात डिबडिबा के क्रेटा कार चालक को पिस्तौल दिखाकर बाइक सवारों ने कार को लूट लिया था। अभी वारदात का खुलासा भी नहीं हुआ था कि बदमाशों ने थाना पंतनगर इलाके में एक सिडकुल कर्मी को पिस्तौल दिखाकर बाइक को लूट लिया। जानकारी के अनुसार जयनगर एक दिनेशपुर निवासी प्रत्युष कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि वह सिडकुल की एक कंपनी में काम करता है और गुरुवार को वह अपने जीजा की बाइक संख्या यूके-06-एएवी-7699 को लेकर ड्यूटी गया था।

गुरुवार की रात 8 बजे जब वह घर लौट रहा था कि दिनेशपुर मोड़ पर कार सवार दो युवकों ने बाइक रोकी और एक युवक ने पिस्टल दिखाकर गोली मारने की धमकी देकर पहले डराया और धमकाया और उसके बाद बाइक को लूट कर दिनेशपुर की ओर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही थाना पंतनगर प्रभारी राजेंद्र सिंह डांगी व सिडकुल चौकी प्रभारी प्रदीप कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और घटना की जानकारी लेने के बाद बदमाशों की सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी। थानाध्यक्ष राजेंद्र सिंह डांगी ने बताया कि पुलिस घटनास्थल के सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है और लूट की वारदात की तफ्तीश कर रही है। जल्द ही लूटकांड का खुलासा किया जाएगा।

 

संबंधित समाचार