पीलीभीत: CCTV कैमरों की निगरानी में मतगणना स्थल तक लाई जाएंगी EVM...जानें किस तरह मिलेगी प्रत्याशी, एजेंट और मतगणना कार्मिकों को एंट्री
पीलीभीत, अमृत विचार। चार जून को होने वाली मतगणना के दौरान प्रशासन की चप्पे-चप्पे पर नजर रहेगी। इसको लेकर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए जा रहे हैं। स्ट्रांग रूमों से मतगणना स्थल तक आने-जाने मार्गों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं।
मतगणना वाले दिन पार्किंग स्थलों समेत प्रत्याशियों, मतगणना एजेंटों समेत मतगणना कार्मिकों के लिए प्रवेश द्वार भी निर्धारित कर दिए गए हैं। सभी गेटों पर सघन जांच के बाद ही प्रशासन द्वारा जारी किए पास धारकों को प्रवेश दिया जाएगा।
लोकसभा चुनाव की मतगणना होने में मात्र दो दिन का समय शेष बचा है। शहर के मंडी परिसर स्थित मतगणना स्थल पर सुबह आठ बजे से मतगणना का कार्य शुरू होगा। जिला निर्वाचन अधिकारी/डीएम संजय कुमार के निर्देशन पर प्रभारी अधिकारी मतगणना स्थल पर व्यवस्थाओं की तैयारी में जुटे हैं। अधिकांश कार्य पूरा हो चुका है।
वहीं मतगणना वाले दिन मंडी परिसर के सभी तीन गेटों समेत अन्य प्वाइंटों पर अधिकारियों की ड्यूटी भी लगाई जा चुकी है। चार जून को मतगणना स्थल त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरे में रहेगा। मतगणना वाले दिन प्रशासन की चप्पे-चप्पे पर नजर रहेगी। स्ट्रांग रूमों की सुरक्षा को लेकर 80 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इधर स्ट्रांग रूम से मतगणना स्थल तक ईवीएम को लाने वाले मार्ग में आठ-आठ कैमरो की व्यवस्था विधानसभावार की गई है। मतगणना कार्य में लगे अधिकारियों और कार्मिकों चार जून को सुबह पांच बजे बजे मंडी समिति में उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं।
तृतीय रेंडमाइजेशन के बाद कार्मिकों को जारी होंगे पास
मतगणना दिवस पर मंडी परिसर में अनाधिकृत व्यक्तियों के प्रवेश को रोकने के लिए पास की व्यवस्था की गई है। विभिन्न स्तर पर पास जारी करने के लिए अधिकारियों को नामित किया गया है।
सीडीओ धर्मेंद्र प्रताप सिंह द्वारा चार जून को तृतीय रेंडमाइजेशन के बाद मतगणना कार्मिकों को उनके टेबल संख्या का उल्लेख करते हुए पास जारी किए जाएंगें। वहीं एजेंटों के लिए विधानसभावार प्रारूप-18 पर प्राप्त व्यक्तियों को नामों के आधार पर पास जारी करने की व्यवस्था की गई है। मतगणना कार्य के लिए लगे सभी अधिकारियों एवं अन्य स्टाफ के पास जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा जारी किये जाने की व्यवस्था की गई है।
मंडी परिसर में प्रवेश एवं वाहन पार्किंग की यह रहेगी व्यवस्था
चार जून को मंडी परिसर में प्रवेश करने वाले अधिकारियों, कार्मिकों, प्रत्याशियों, एजेंटों के प्रवेश एवं वाहन पार्किंग की अलग-अलग व्यवस्था की गई है, ताकि यातायात संबंधी कोई समस्या उत्पन्न न हो। मंडी समिति के गेट नंबर-एक से प्रेक्षक, जिला निर्वाचन अधिकारी, मजिस्ट्रेट, प्रशासनिक अधिकारी एवं पुलिस अधिकारियों के वाहन का प्रवेश होगा। गेट नंबर-दो से मतगणना कार्मिक, पुलिस कर्मी और प्रत्याशी प्रवेश कर सकेंगे।
इनके वाहन पार्किंग की व्यवस्था वसुंधरा कॉलोनी गेट से रिलायंस पेट्रोल पंप तक रहेगी। गेट नंबर-तीन मतगणना एजेंट व मीडियाकर्मी प्रवेश करेगे। इनके वाहनों के पार्किंग की व्यवस्था गेट नंबर-तीन से आगे रामलीला मैदान में रहेगी।
मोबाइल फोन लेकर मतगणना परिसर में नहीं जा सकेंगे कार्मिक
मंडी परिसर में अनाधिकृत वाहनों एवं बिना नंबर के वाहनों पर पूरी तरह रोक रहेगी। इसके अलावा मतगणना स्थल पर मोबाइल, कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, धूम्रपान, ई-सिगरेट पर पूर्णतया प्रतिबंध रहेगा। निर्धारित स्थान से आगे जाने एवं मतगणना संबंधी प्रपत्र और अन्य सामग्री को छूने का प्रयास महंगा साबित हो सकता है। कोई भी कार्मिक मोबाइल फोन लेकर मतगणना परिसर में प्रवेश नहीं कर सकेगा।
निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से मतगणना का कार्य संपन्न कराया जाएगा। इसको लेकर चल रही तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। मतगणना को लेकर सभी की जिम्मेदारियां तय कर दी गई है। मतगणना दिवस पर मंडी परिसर में अनाधिकृत प्रवेश पर पूर्णतया प्रतिबंध रहेगा। - संजय कुमार सिंह, जिला निर्वाचन अधिकारी/डीएम
ये भी पढे़ं- पीलीभीत: ई-रिक्शा की हो रही कोडिंग, रंगों से होगी रूट की पहचान...ताकि सड़कों पर न लग पाए जाम
