कासगंज: नामजद बहला फुसलाकर ले गए किशोरी, पिता ने जताई हत्या की आशंका
मामले में तीन के विरुद्ध थाना सहावर में दर्ज कराई एफआईआर
कासगंज, अमृत विचार। थाना सहावर के गांव से नामजद किशोरी को बहला फुसलाकर ले गए हैं। मामले में पिता ने पुत्री की हत्या किए जाने की आशंका जताई है। तीन आरोपियां के विरुद्ध पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने तहरीर के आाधार पर आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है। सहावर थाने के एक गांव के व्यक्ति ने अपनी 16 वर्षीय पुत्री को बहला फुसलाने का आरोप गांव के जगतपाल, ताराचंद्र एवं थाना सिढ़पुरा के गांव सिंहपुर निवासी श्यामपाल पर लगाया है।
पिता का आरोप है कि उसकी पुत्री घर से लापता हो गई थी। जब उसे काफी तलाशा गया तो खोजबीन के दौरान जानकारी मिली कि आरोपी पुत्री को बहला फुसलाकर ले गए हैं। पिता ने आरोपियों द्वारा पुत्री की हत्या किए जाने की आशंका जताई है तथा मामले में आरोपियों को नामजद करते हुए थाना सहावर में तहरीर दी है।
पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपियों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। इंस्पेक्टर लोकेश सिंह भाटी ने बताया कि आरोपियों एवं किशोरी की तलाश के लिए पुलिस की टीमें लगाई गई हैं। संभावित ठिकानों पर दबिशें भी दी है, लेकिन अभी तक न तो आरोपी मिले हैं और न ही किशोरी। जल्द ही किशोरी को बरामद कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
ये भी पढ़ें। कासगंज: जिले में ब्राह्मण सभा की युवा कार्यकारिणी का हुआ गठन, चयनित पदाधिकारियों को किया सम्मानित
