टनकपुर: जीप खाई में गिरने से चालक की मौत, हेल्पर घायल 

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

टनकपुर, अमृत विचार। टनकपुर-चम्पावत राष्ट्रीय राजमार्ग पर चम्पावत से 22 किलोमीटर दूर स्वांला में मुर्गियों को ले जा रही जीप डेढ़ सौ मीटर गहरी खाई में गिर जाने से चालक की मौत हो गई तथा हेल्पर घायल हो गया। जिला अस्पताल में इलाज के बाद घायल को हल्द्वानी रेफर कर दिया गया। मृतक और घायल दोनों पिथौरागढ़ के रहने वाले हैं। हादसे की वजह का फिलहाल पता नहीं चल सका है।

जानकारी के मुताबिक रविवार तड़के करीब चार बजे टनकपुर से पिथौरागढ़ जा रही जीप संख्या यूके 06 सीबी 2156 स्वांला के पास खाई में गिर गई। दुर्घटना में पिथौरागढ़ जिले के तुनगढ़ी सुवालेख निवासी चालक  ललित प्रसाद उर्फ लल्लू (35) पुत्र सुरेश प्रसाद की मौके पर मौत हो गई। ग्रामीणों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने शव खाई से निकाला।

हादसे में घायल हुए हेल्पर पंकज आर्या (32) पुत्र वीरेंद्र आर्या निवासी सुआलेख पिथौरागढ़ को 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल लाया गया। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. पीएस खोलिया ने बताया कि हेल्पर के सिर में गंभीर चोट आई है। घायल के तीमारदारों के आग्रह पर हल्द्वानी ले जाया गया है। वहीं टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर सूखीढांग व सिन्याड़ी के बीच एक कैंटर सड़क पर पलट गया। हालांकि हादसे में कोई नुकसान नहीं हुआ।

संबंधित समाचार