लखनऊ में हल्की बारिश और हवा चलने से बदला मौसम, गर्मी से मिली थोड़ी राहत 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। राजधानी में सोमवार देर रात के बाद से तेज हवाएं चलने का सिलसिला जारी है। मंगलवार सुबह हुई हल्की बारिश ने लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत दी है। गौरतलब है की बीते तकरीबन एक हफ्ते से पूरे यूपी में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है। कई शहरों में तापमान 50 डिग्री सेल्सियस तक पहुँच गया था। गर्मी में ट्रांसफार्मरों को ठंडा रखने के लिए उनके सामने कूलर तक लगाए गए। गर्मी की वजह से दिन के समय सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहता है। इस सबके बीच हल्की बारिश से लोगों को कुछ हद तक गर्मी से राहत दी है। 

मौसम वैज्ञानिकों का कहना  है कि मौसम में परिवर्तन हो रहा  है और इस वर्ष ग्लोबल वार्मिंग से गर्मी में इजाफा हुआ है। उन्होंने बताया कि जून में प्रदेश के कई इलाकों में हल्की बारिश से राहत मिलेगी। साथ ही अभी चल रही गर्म हवाओं में भी कमी देखने को मिलेगी। गौरतलब है कि राजधानी  लखनऊ में अब तक हीट वेव की चपेट में आकर 5 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। अस्पतालों में भी उल्टी, दस्त और लू लगने से पीड़ित मरीज अपना इलाज कराने आ रहे हैं।   

ये भी पढ़ें -भीषण गर्मी और उमस से बाहर निकलना मुश्किल, लखनऊ में 42 डिग्री है तापमान-सूख ही नहीं रहा पसीना

संबंधित समाचार