भीषण गर्मी और उमस से बाहर निकलना मुश्किल, लखनऊ में 42 डिग्री है तापमान-सूख ही नहीं रहा पसीना 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। राजधानी में भीषण गर्मी से लोग परेशान हैं। गर्म हवाओं के चलने और तेज धूप के बीच उमस से शरीर में आया पसीना सूख ही नहीं रहा है। आलम ये है कि सड़कों पर सन्नाटा है और पब्लिक ट्रांसपोर्ट के साधनों में भी तकरीबन न के बराबर लोग सफर कर रहे हैं। सुबह जहाँ राजधानी में न्यूनतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। वहीँ दोपहर बाद 2 बजे अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुँच गया। लोगों का कहना है कि पहले उम्मीद लग रही थी कि रात में गर्मी से कुछ निजात मिलेगी लेकिन रात में भी गर्मी से कोई निजात नहीं मिल रही है। 

वहीँ मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि जून माह के पहले हफ्ते में गर्मी से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है। वैज्ञानिकों का कहना है कि मौसम में परिवर्तन हो रहा है और इस वर्ष ग्लोबल वार्मिंग से गर्मी में इजाफा हुआ है। उन्होंने बताया कि जून में प्रदेश के कई इलाकों में हल्की बारिश से राहत मिलेगी। साथ ही अभी चल रही गर्म हवाओं में भी कमी देखने को मिलेगी। गौरतलब है कि राजधानी लखनऊ में अब तक हीट वेव की चपेट में आकर 5 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। अस्पतालों में भी उल्टी, दस्त और लू लगने से पीड़ित मरीज अपना इलाज कराने आ रहे हैं। 

सीएम योगी ने प्रदेश में पड़ रही भीषण गर्मी और लू को लेकर जिम्मेदार अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए हैं। उन्होंने आमजनमानस और पशुधन को बचाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बिजली विभाग को निर्देशित किया है कि कहीं भी अनावश्यक बिजली कटौती न की जाये।   

19 - 2024-06-01T160541.594

Heat wave से सिपाही की मौत 
भीषण गर्मी में जहां आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित है, वहीँ हीट वेव के चलते अभी तक राजधानी में पांच से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी हैं। शनिवार को रमाबाई आंबेडकर मैदान में तैनात एक पीएसी के जवान की हीट वेव के चलते तबियत बिगड़ गई। उसे सिविल अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने सिपाही को मृत घोषित कर दिया। मृतक सिपाही का नाम आदर्श प्रजापति है। 2019 बैच के आदर्श प्रजापति मूलतः सहारनपुर के निवासी थे।  

ये भी पढ़ें -लखनऊ में फटा फ्रिज का कंप्रेसर, एक शख्स की जलकर मौत-फायर फाइटर्स ने कड़ी मशक्कत से बुझाई आग

संबंधित समाचार