लखनऊः आईसीएमआर की रिसर्च प्रोजेक्टस कमेटी के अध्यक्ष बने डॉ. सूर्यकान्त
लखनऊ, अमृत विचार। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के महानिदेशक (आईसीएमआर) ने डिस्कवरी रिसर्च के क्षेत्र में इन्वेस्टिगेटर इनीसिएटेड रिसर्च प्रोजेक्ट (आइआईआरपी), इंटरमीडिएट ग्राण्ट के प्रस्तावों का मूल्यांकन करने के लिए प्रोजेक्ट सेलेक्शन कॉमिटी का गठन किया गया है। इस सेलेक्शन कॉमिटी की अध्यक्षता एवं संचालन डॉ. सूर्यकान्त द्वारा किया जायेगी। बता दें डॉ. सूर्यकान्त कोविड टीकाकरण के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के ब्रांड एंबेसडर भी हैं। उन्होंने कहा कि यह उनके और केजीएमयू के लिए बहुत ही गौरव की बात है। केजीएमयू के कुलपति प्रो. सोनिया नित्यानन्द ने भी उन्हें बधाई दी।
इससे पहले डॉ. सूर्यकान्त राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन प्रोग्राम के जोनल टास्क फोर्स (नॉर्थ जोन) के अध्यक्ष रहे हैं। वहीं वर्तमान में इण्डियन सोसाइटी फॉर स्टडी ऑफ लंग कैंसर के एडवाजरी बोर्ड के मेम्बर है. इसके अलावा अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, पटना के इन्स्टीट्यूट एवं गवर्निंग बॉडी एवं बोर्ड ऑफ मैनेजमेन्ट, राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के सदस्य हैं साथ ही चेस्ट रोगों के विशेषज्ञों की राष्ट्रीय संस्थाओं इण्डियन चेस्ट सोसाइटी, एन.सी.सी.पी आदि के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी रह चुके हैं। इसके डॉ. सूर्यकान्त ने कई सम्मानित पदों और कार्यभार भी संभाला है। डॉ. सूर्यकान्त 2022 में विश्व के सर्वोच्च 2 प्रतिशत वैज्ञानिकों की श्रेणी में स्थान प्राप्त हो चुका है। वह रेस्पिरेटरी मेडिसिन विभाग में लंबे समय से शिक्षक एवं विभागाध्यक्ष के पद सक्रिय रहे और विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया.
यह भी पढ़े: विभागों में रिक्त पदों के लिये नियुक्ति की प्रक्रिया तेज हो: सीएम योगी ने दिए निर्देश
