पीलीभीत: संभावित बाढ़ से निपटने की कवायद शुरू, कंट्रोल रूम खुला...कटान प्रभावित इलाकों में जल्द खुलेंगी बाढ़ चौकियां

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

पीलीभीत, अमृत विचार। जिले में संभावित बाढ़ से निपटने की कवायद शुरू हो गई है। जल स्तर संबंधी सूचनाओं के आदान प्रदान को बाढ़ खंड कार्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित कर दिया गया है। यह कंट्रोल रूम 24 घंटे सक्रिय रहेगा। वहीं कलेक्ट्रेट समेत सभी पांच तहसीलों में भी कंट्रोल रूम की स्थापना करते हुए उन्हें 15 जून से सक्रिय कर दिया जाएगा। इसके साथ ही कटान प्रभावित इलाकों में जल्द ही बाढ़ चौकियों की भी स्थापना की जाएगी।

मानसून सीजन शुरू होने में मात्र नौ दिन का समय शेष बचा है। शारदा और देवहा नदी जिले की सीमा से गुजरती हैं। बरसात के दिनों में जहां शारदा नदी इंडो-नेपाल सीमा क्षेत्र के इलाकों में कहर बरपाती है तो देवहा भी अमरिया, बीसलपुर आदि क्षेत्र में भारी तबाही मचाती है। वहीं शहर में नदी से सटे इलाके में जल निकासी व्यवस्था ठीक न होने से बारिश में बाढ़ के आसार बनने लगते हैं। इधर संभावित बाढ़ से बचाव को लेकर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में बचाव कार्य कराए गए हैं।

डीएम के निर्देश पर इन बचाव कार्यों का सत्यापन भी किया जा चुका है। करीब एक माह पूर्व डीएम संजय कुमार सिंह बाढ़ स्टीयरिंग कमेटी की बैठक लेकर संभावित बाढ़ से निपटने की चल रही तैयारियों की समीक्षा भी कर चुके हैं।

बैठक में उन्होंने बाढ़ खंड समेत अन्य विभागों के अधिशासी अभियंताओं को मई माह के अंत तक गुणवत्तापरक कार्य पूरा कराने एवं अन्य विभागों द्वारा की जा रही तैयारियों को जल्द पूरा कराने के निर्देश दिए थे। इधर अब संभावित बाढ़ से निपटने को कवायद शुरू हो चुकी है।

नदियों के जलस्तर संबंधी सूचना के आदान- प्रदान को बाढ़ खंड कार्यालय पर कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है। जिसका नंबर 05882-253361 है। यह कंट्रोल रूम 24 घंटे सक्रिय रहेगा। कंट्रोल रूम में एक जून से 31 अक्टूबर तक  तीन शिफ्टों में कर्मचारियों की ड्यूटी भी लगा दी गई है।

कलेक्ट्रेट व तहसीलों में 15 से सक्रिय होंगे कंट्रोल रूम
जिले भर में संभावित बाढ़ पर नजर रखने के लिए कलेक्ट्रेट समेत पीलीभीत सदर, पूरनपुर, बीसलपुर, कलीनगर, अमरिया में भी कंट्रोल रूम की स्थापना की जाएगी। यह सभी कंट्रोल रूम 15 जून से सक्रिय किए जाएंगें। इधर कटान प्रभावित क्षेत्र में बाढ़ चौकियों की भी स्थापना जल्द की जाएगी।

संभावित बाढ़ के दृष्टिगत अधिकांश बचाव कार्य पूरे किए जा चुके हैं। बाढ़ खंड कार्यालय पर कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। यह कंट्रोल रूम 24 घंटे सक्रिय रहेगा। कर्मचारियों की तैनाती भी की गई है- आशुतोष कुमार, अधिशासी अभियंता, बाढ़ खंड

ये भी पढ़ें- पीलीभीत: मुरझाया कमल तो साइकिल हुई पंचर, मुकाबले से बाहर हाथी...सदर विधानसभा का लोकसभा चुनाव में कुछ इस तरह रहा हाल

संबंधित समाचार