T20 World Cup 2024 : युगांडा के खिलाफ लय हासिल करना चाहेंगे वेस्टइंडीज के बल्लेबाज, ओमान के खिलाफ स्कॉटलैंड का पलड़ा भारी

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

जार्जटाउन। सह मेजबान वेस्टइंडीज के बल्लेबाज टी20 विश्व कप में ग्रुप सी के मैच में युगांडा के खिलाफ उतरेंगे तो उनका इरादा बल्लेबाजी में अपनी कमजोरियों से पार पाने का होगा । खिताब की प्रबल दावेदार और दो बार की पूर्व चैम्पियन वेस्टइंडीज टीम ने पहले मैच में पापुआ न्यू गिनी जैसी कमजोर टीम को पांच विकेट से हराया लेकिन 137 रन के आसान लक्ष्य का पीछा करने में उसके पसीने छूट गए थे। कठिन पिच पर संयम और अनुशासन की जरूरत थी लेकिन कैरेबियाई बल्लेबाज गैर जिम्मेदाराना शॉट खेलते गए। 

चार ओवर बाकी रहते उसका स्कोर पांच विकेट पर 97 रन था। इसके बाद रोस्टन चेस (नाबाद 42) और आंद्रे रसेल (नाबाद 15) ने टीम को जीत तक पहुंचाया। पापुआ न्यू गिनी को हराकर यहां पहुंची युगांडा टीम के खिलाफ वेस्टइंडीज को चौकस रहना होगा । निकोलस पूरन को पारी के सूत्रधार की भूमिका निभाकर अंत तक डटे रहना होगा। गेंदबाजों की मददगार पिच पर तेज गेंदबाज अलजारी जोसेफ और बायें हाथ के स्पिनर अकील हुसैन पिछले मैच में प्रभावी रहे थे। युगांडा ने इस मैदान पर पापुआ न्यू गिनी को 77 रन पर आउट किया । लेकिन उसके बल्लेबाज प्रभावी प्रदर्शन नहीं कर सके और 19वें ओवर में तीन विकेट से मिली जीत में उनका संघर्ष साफ नजर आया। 

वेस्टइंडीज: रोवमैन पॉवेल (कप्तान), अल्जारी जोसेफ, जॉनसन चार्ल्स, रोस्टन चेज, शिमरोन हेटमायर, जेसन होल्डर, शाई होप, अकील होसेन, शमर जोसेफ, ब्रैंडन किंग, गुडाकेश मोटी, निकोलस पूरन, आंद्रे रसेल, शेरफेन रदरफोर्ड, रोमारियो शेफर्ड।

युगांडा: ब्रायन मसाबा (कप्तान), साइमन सेसाज़ी, रोजर मुकासा, कॉसमास क्येवता, दिनेश नाकरानी, ​​फ्रेड अचेलम, केनेथ वैसवा, अल्पेश रामजानी, फ्रैंक न्सुबुगा, हेनरी सेन्योंडो, बिलाल हसन, रॉबिन्सन ओबुया, रियाज़त अली शाह, जुमा मियाजी, रोनक पटेल। मैच का समय : सुबह छह बजे से (भारतीय समयानुसार) 

ओमान के खिलाफ स्कॉटलैंड का पलड़ा भारी
नॉर्थ साउंड (एंटीगा)। पहली बार टी20 विश्व कप के मैच की मेजबानी कर रहे सर विवियन रिचडर्स स्टेडियम पर ग्रुप बी के मुकाबले में स्कॉटलैंड का पलड़ा ओमान पर भारी रहने की उम्मीद है । इंग्लैंड के खिलाफ पहला मैच रद्द होने से स्कॉटलैंड को एक अंक मिला । इसके बाद नामीबिया पर दूसरे मैच में स्कॉटलैंड ने पांच विकेट से जीत दर्ज की। अब उसके पास पांच अंक लेने का सुनहरा मौका है जिससे सुपर आठ की दौड़ रोचक हो जायेगी।

इस ग्रुप के दो दिग्गज इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया शनिवार की रात एक दूसरे से खेलेंगे । हर ग्रुप से शीर्ष दो टीमें सुपर आठ में जगह बनायेंगी । आस्ट्रेलिया और नामीबिया के दो दो अंक है जबकि इंग्लैंड के एक मैच में एक ही अंक है । कप्तान रिची बेरिंगटन ने नामीबिया के खिलाफ नाबाद अर्धशतक लगाकर मोर्चे से अगुवाई की । उन्हें बाकी तीन शीर्ष बल्लेबाजों जॉर्ज मुंसे, माइकल जोंस और ब्रेंडन मैकमुलेन से भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी । ओमान पहले दोनों मैच हारकर सुपर आठ की दौड़ से लगभग बाहर ही है।

स्कॉटलैंड: रिची बेरिंगटन (कप्तान), मैथ्यू क्रॉस, ब्रैड करी, क्रिस ग्रीव्स, ओली हेयर्स, जैक जार्विस, माइकल जोन्स, माइकल लीस्क, ब्रैंडन मैकमुलेन, जॉर्ज मुन्से, सफ्यान शरीफ, क्रिस सोल, चार्ली टियर, मार्क वाट, ब्रैड व्हील। 

ओमान: आकिब इलियास (कप्तान), जीशान मकसूद, कश्यप प्रजापति, प्रतीक अठावले, अयान खान, शोएब खान, मोहम्मद नदीम, नसीम खुशी, मेहरान खान, बिलाल खान, रफीउल्लाह, कलीमुल्लाह, फैयाज बट, शकील अहमद, खालिद कैल। मैच का समय : रात 10 . 30 से।

ये भी पढ़ें : T20 World Cup 2024 : असमान उछाल वाली पिच पर रोहित शर्मा ने कोहली और सूर्यकुमार के साथ किया अभ्यास 

संबंधित समाचार