बरेली: शिकायत पर दबिश देने पहुंचा दरोगा, महिला से हाथापाई और मोबाइल तोड़ने का आरोप
बरेली, अमृत विचार। वैसे तो रिपोर्ट दर्ज होने के बाद भी पुलिस दबिश देने से कतराती है, लेकिन थाने में तैनात एक हल्का इंचार्ज इतने सक्रिय हो गए कि वह शिकायत पर देर रात गांव बिलपुर के अत्तूनगला में महिला के घर दबिश देने पहुंच गए। इस दौरान महिला के साथ हाथापाई कर मोबाइल भी तोड़ दिया। घटना का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसके बाद पुलिस को जवाब देते नहीं बन रहा है।
शुक्रवार रात एक हल्का इंचार्ज महिला के घर पहुंचे, उसके पति के बारे में पूछताछ की। पति के बाहर होने की बात बताने पर हल्का इंचार्ज जबरन घर में घुस गए। महिला ने घटना का वीडियो बनाना चाहा तो दरोगा ने गुस्से में हाथापाई करते हुए मोबाइल तोड़ दिया। इस दौरान अभद्र भाषा के साथ जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करने का भी आरोप है। साथ ही पति की खड़ी गाड़ी का चालान करने के बाद धमकी देकर चले गए। महिला का पति जब घर पर आया तो पूरी जानकारी हुई। जिसके बाद महिला एसएसपी कार्यालय में शिकायत की है।
फतेहगंज पूर्वी के गांव बिलपुर के अत्तूनगला की गीता ने शनिवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली को दिए शिकायती पत्र में बताया कि शुक्रवार रात पति बाहर गया हुआ था। वह घर पर अकेली थी। इसी दौरान उप निरीक्षक हल्का इंचार्ज दो अन्य पुलिस कर्मी के साथ घर पर आ गए। पूछताछ में पीड़िता ने बताया पति किसी काम से बाहर गया हुआ है। वह घर पर अकेली है। बावजूद दरोगा जबरन घर में घुस गया। जातिसूचक शब्द का प्रयोग किया।
महिला के घर के ही पड़ोस में रहने वाले अवधेश की पत्नी ने कहासुनी का आरोप लगाते हुए शिकायती पत्र दिया था। जिसमें दरोगा टीम के साथ दबिश देने गए थे। जहां पुलिस को देख आरोपी फरार हो गया था। वीडियो में दरोगा ने कोई अभद्रता करते नहीं दिख रहे हैं। उल्टा महिला ही पुलिस के साथ अभद्रता कर रही है। -मदन मोहन चतुर्वेदी, इंस्पेक्टर, फतेहगंज पूर्व
वायरल वीडियो की जांच कराई जा रही है, महिला के दिए प्रार्थना पत्र की जांच करने के लिए पुलिस गई थी। आरोपी पर पहले से ही कई मुकदमे हैं-गौरव सिंह, क्षेत्राधिकारी फरीदपुर
ये भी पढ़ें। बरेली: IFFCO का किसानों से एक और वादा, जमीन देने वाले सभी लोगों को 15 जुलाई तक मिलेगा काम
