हरदोई मेडिकल कैंप में 920 मरीजों का परीक्षण कर वितरित की गई दवाएं
शाहाबाद /हरदोई, अमृत विचार। रुहेलखंड मेडिकल कॉलेज एवं वरुण अर्जुन मेडिकल कॉलेज द्वारा रविवार को श्री हर्ष पांडे इंटर कॉलेज गिगियानी में एक निशुल्क कैंप का आयोजन किया गया। निशुल्क स्वास्थ्य कैंप में 920 मरीजों का पंजीयन किया गया, जिनका परीक्षण करने के बाद उनको निशुल्क दवाएं वितरित की गई। निशुल्क स्वास्थ्य कैंप का शुभारंभ क्षेत्राधिकारी अनुज मिश्र ने फीता काटकर किया।
रुहेलखंड मेडिकल कॉलेज और वरुण अर्जुन मेडिकल कॉलेज की डॉक्टरों की टीम में आए हुए डॉक्टर कुसुम चंद्र, विभु उपाध्याय एवं तपस्या ने मरीजों का परीक्षण किया और दवाएं वितरित की। इस मौके पर हर्ष पांडे, प्रधानाचार्य अनिल निगम, अनुज मिश्रा, नंदकिशोर अग्निहोत्री आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें -हरदोई में समोसा लेने गया किशोर हुआ लापता, पुलिस ने मलिहाबाद से किया बरामद
