रियासी के कायराना हमले के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा: अमित शाह

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

नई दिल्ली। केन्द्रीय गृह मंत्री की जिम्मेदारी संभाल रहे अमित शाह ने जम्मू कश्मीर के रियासी में तीर्थयात्रियों की बस पर हमले को कायराना हरकत करार देते हुए कहा है कि इस हमले के दोषियों को बख्शा नहीं जायेगा।

शाह ने रविवार को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा, “ जम्मू-कश्मीर के रियासी में तीर्थयात्रियों पर हमले की घटना से बहुत दुखी हूं। उपराज्यपाल और जम्मू-कश्मीर के डीजीपी से बात की और घटना की जानकारी ली। इस कायराना हमले के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा और उन्हें कानून की मार झेलनी पड़ेगी।” 

उन्होंने कहा, “ स्थानीय प्रशासन तत्काल चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए युद्ध स्तर पर काम कर रहा है। ईश्वर मृतकों के प्रियजनों को यह दुख सहने की शक्ति दे। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी प्रार्थना करता हूं।” उल्लेखनीय है कि जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में रविवार को तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक बस पर आतंकवादियों द्वारा हमला किये जाने से चालक के नियंत्रण खोने के बाद बस खाई में गिर गई जिससे कम से कम नौ तीर्थयात्रियों की मौत हो गई और 33 अन्य घायल हो गए। 

ये भी पढे़ं- नरेंद्र मोदी ने लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की ली शपथ...राजनाथ, शाह, गडकरी और नड्डा भी बने मंत्री

 

संबंधित समाचार