सहारनपुर: घर में घुस कर युवक ने युवती को मारी गोली, फिर खेत में जाकर खुद को भी किया शूट

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

सहरानपुर। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में सोमवार को कथित तौर पर एक युवक ने एक युवती को गोली मारने के बाद खुदकुशी कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि युवती का उपचार किया जा रहा है और उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

सहारनपुर के पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सागर जैन ने बताया कि देवबंद थाना क्षेत्र के ग्राम भायला निवासी राजन (26) अपनी बुआ के गांव ताजपुरा की एक युवती (24) के साथ प्रेम प्रसंग में था। उन्होंने बताया कि दोनों के परिजन शादी के लिये तैयार थे, लेकिन युवती ने इनकार कर दिया इसी बात से नाराज राजन आज युवती के घर पहुंचा और उसे गोली मार दी।

जैन ने बताया कि युवती को मृत समझकर राजन वहां से भागकर पास के एक खेत में गया और खुद की कनपटी पर गोली मार कर आत्महत्या कर ली। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग वहां एकत्र हो गये। सूचना मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। उन्होंने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें:-जम्मू आतंकी हमले में गोंडा के 10 श्रद्धालु भी हुए घायल, छपिया, वजीरगंज का मनकापुर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं पीड़ित

संबंधित समाचार