जम्मू आतंकी हमले में गोंडा के 10 श्रद्धालु भी हुए घायल, छपिया, वजीरगंज का मनकापुर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं पीड़ित

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

गोंडा, अमृत विचार। जम्मू कश्मीर में श्रद्धालुओं से भरी बस पर हुए आतंकी हमले में घायल हुए श्रद्धालुओं की पहचान कर ली गई है। घायलों में 10 श्रद्धालु गोंडा जिले के रहने वाले हैं। घायलों में छपिया, मनकापुर व वजीरगंज थाना क्षेत्र के लोग शामिल हैं। इन सभी को जम्मू के नारायण हॉस्पिटल वह जम्मू मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। घटना की सूचना मिलने पर परिजन जम्मू के लिए रवाना हो गए हैं। 

रविवार को जम्मू क्षेत्र के रियासी जिले में श्रद्धालुओं से भरी बस पर आतंकियों ने उस वक्त हमला कर दिया था जब बस तीर्थयात्रियों को लेकर शिवखोड़ी से वापस लौट रही थी। हमले के बाद बस खाई में गिर गई थी और बस में सवार 10 श्रद्धालु मारे गए थे तथ 33 श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए थे। घायलों में 9 श्रद्धालु गोंडा जिले के रहने वाले हैं। इनमें दिनेश कुमार गुप्ता(25), राजेश कुमार (20),  सोनी देवी (35), देवी प्रसाद गुप्ता(39),उनकी पत्नी नीलम गुप्ता(38), बेटा प्रिंस(14) बेटी पलक गुप्ता(10), राजेश गुप्ता(40) व उनकी पत्नी बिट्टन गुप्ता(39) व दीपक कुमार राय(37) शामिल हैं।

cats
राजेश गुप्ता के घर पर मौजूद लोग

 

इनमें दीपक के पैर में गोली लगी है जबकि अन्य बस पलटने से घायल हुए हैं। घायल दिनेश राजेश व सोना देवी को जम्मू कटरा के नारायणा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। जबकि अन्य घायलों का इलाज जम्मू मेडिकल कालेज में किया जा रहा है। जिला प्रशासन की तरफ से घायलों के परिजनों को सूचना दे दी गयी है। देवी प्रसाद के छोटे भाई हनुमान प्रसाद गुप्ता ने अमृत विचार को बताया कि पुणे जिला प्रशासन की तरफ से इस घटना की सूचना मिली है उन्होंने परिजनों से फोन पर बात की है सभी लोग खतरे से बाहर हैं और उनका इलाज जम्मू के अस्पताल में चल रहा है।

उन्होंने बताया कि शाम की ट्रेन से वह जम्मू के लिए रवाना होंगे। वहीं घायल राजेश गुप्ता के बेटे राहुल गुप्ता ने भी घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि उसकी पिता से बात हुई है सभी लोग घायल हैं और वह जम्मू मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराए गए हैं। मनकापुर के रहने वाले अजय पांडे ने बताया कि उनके पड़ोसी दीपक कुमार राय जो जम्मू माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए गए थे आतंकी हमले में घायल हुए हैं। दीपक के पैर में गोली लगी है और उन्हें जम्मू मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। दीपक के परिजन जम्मू के लिए रवाना हो गए हैं। 

cats
घायल देवी प्रसाद के घर पर मौजूद प्रशासनिक अफसर व अन्य लोग
 
4 जून को परिवार व रिश्तेदारों के साथ जम्मू गया था देवी प्रसाद का परिवार

जिले के छपिया थाना क्षेत्र के भिखारीपुर सोहिला गांव के रहने वाले देवी प्रसाद गुप्ता(39) अपनी पत्नी नीलम गुप्ता, बेटा प्रिंस व बेटी पलक गुप्ता के साथ 4 जून को मां वैष्णो देवी का दर्शन करने के लिए गोंडा से जम्मू गए थे।उनके साथ वजीरगंज थाना क्षेत्र के मझगवां गांव के रहने वाले उनके बहनोई राजेश गुप्ता, उनकी पत्नी बिट्टन गुप्ता, मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के किसुनदासपुर गांव के मजरा बेहला के रहने वाले दीपक कुमार राय व कानपुर के रहने वाले रिश्तेदार दिनेश गुप्ता और उनका परिवार भी था। रविवार को शिवखोड़ी से लौटते समय आतंकियों ने उनकी बस पर हमला कर दिया, जिससे बस खाई में जा गिरी और वह सभी लोग घायल हो गए। 
इनसेट

हमले की कहानी पीड़ित की जुबानी 

आतंकी हमले में घायल हुए देवी प्रसाद ने फोन पर अमृत विचार से घटना का आंखों देखा हाल बताया। देवी प्रसाद ने कहा सभी लोग मां वैष्णो देवी का दर्शन करने के बाद शिवखोड़ी दर्शन के लिए गए थे। वहां से दर्शन कर रविवार को वापस लौट रहे थे कि रास्ते में घने जंगल के बीच छिपे आतंकियों ने बस पर हमला कर दिया और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। बस का चालक आतंकियों की गोली लगने से घायल हो गया और वह बस से नियंत्रण खो बैठा जिससे बस सड़क किनारे खाई में जा गिरी और बस में सवार सभी घायल हो गए‌। देवी प्रसाद ने बताया कि हमले में उनका साला दिनेश गुप्ता भी घायल है। उसे किस अस्पताल में भर्ती कराया गया है, इसकी जानकारी नहीं है।

यह भी पढ़ें:-जनधन खाता खुलवाने में UP अव्वल, महिलाओं की संख्या सर्वाधिक, एक वर्ष में खुले 65 लाख नए खाते

 

संबंधित समाचार