जनधन खाता खुलवाने में UP अव्वल, महिलाओं की संख्या सर्वाधिक, एक वर्ष में खुले 65 लाख नए खाते

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

कुल 9.33 करोड़ जनधन खाताधारक, 6.14 करोड़ को जारी हो चुका है रूपे कार्ड

लगभग पांच करोड़ महिलाएं हैं जनधन खाता धारक, देश में जनधन खाता धारकों की सर्वाधिक 18 प्रतिशत संख्या उप्र में,

लखनऊ, अमृत विचार। प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत खाता खुलवाने के मामले में प्रदेश शीर्ष पर पहुंच गया है। देश में जनधन खाताधारकों की सर्वाधिक 18 प्रतिशत संख्या प्रदेश में है। खाता धारकों में महिलाओं की संख्या सर्वाधिक लगभग 5 करोड़ है। कुल 9.33 करोड़ जनधन खाताधारकों में से 6.14 करोड़ खाता धारकों को रूपे कार्ड जारी हो चुका है।

शासन की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, इस सिलसिले में वित्त मंत्रालय की ओर से रिपोर्ट जारी की गई है। मंत्रालय के डिपार्टमेंट ऑफ फाइनेंशियल सर्विसेज की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, प्रदेश में कुल 9 करोड़ 33 लाख 66 हजार 265 खाताधारक हैं। 

29 मई तक के इन आंकड़ों पर नजर डालें तो इनमें 6 करोड़ 71 लाख 78 हजार 705 खाताधारक ग्रामीण और अर्धशहरी इलाकों के निवासी हैं, जबकि दो करोड़ 61 लाख 87 हजार 560 खाताधारक शहरी और मेट्रो सिटी में रहने वाले गरीब हैं।

 9.33 करोड़ खाताधारकों के खातों में कुल 47,427.21 करोड़ रुपये जमा हुए हैं। प्रदेश में रूपे कार्डधारकों की संख्या 6 करोड़ 14 लाख 39 हजार 64 है, जो देश में सर्वाधिक है। इसके अलावा देश में महिला जनधन खाताधारकों की संख्या जहां 29.11 करोड़ है, वहीं प्रदेश में यह संख्या लगभग पांच करोड़ है।

---------------
एक वर्ष में खुले 65 लाख नए खाते

वित्तीय वर्ष 2023-24 में प्रदेश में लगभग 65 लाख जनधन खाते खोले गए हैं। इनमें से अब तक 91 प्रतिशत से अधिक खातों के आधार सीडिंग का कार्य पूरा हो चुका है। मार्च 2023 तक प्रदेश में जनधन खातों की संख्या 8.68 करोड़ थी जो मार्च 2024 में बढ़कर 9.28 करोड़ पहुंच गई।

एक लाख का दुर्घटना बीमा भी शामिल

प्रधानमंत्री जनधन योजना में प्रत्येक परिवार के लिए कम से कम एक मूल बैंकिंग खाता, वित्तीय साक्षारता, ऋण की उपलब्धता, बीमा व पेंशन सुविधा समेत सभी बैंकिंग सुविधाएं उपलब्ध कराया जाता है। इसके अलावा लाभार्थियों को रूपे डेबिट कार्ड दिया जाता है, जिसमें एक लाख रुपये का दुर्घटना बीमा कवर भी शामिल है।

संबंधित समाचार