पीलीभीत: 5000 की रिश्वत लेते लेखपाल को एंटी करप्शन टीम ने पकड़ा, एक प्राइवेट कर्मी से भी चल रही पूछताछ...कार्रवाई की तैयारी
पीलीभीत/बीसलपुर, अमृत विचार: तराई के जनपद पीलीभीत में एक बार फिर सरकारी कर्मचारी की ओर से की जा रही रिश्वतखोरी से जुड़ा मामला सामने आया है। एंटी करप्शन की टीम ने सोमवार को बीसलपुर तहसील से एक लेखपाल को पकड़ा है। उसके एक निजी कर्मचारी को भी टीम ने हिरासत में लिया। दोनों को हिरासत में लेकर एंटी करप्शन टीम कोतवाली बीसलपुर पहुंच गई है। वहां पर दोनों से पूछताछ की जा रही है।
बताते हैं कि एक किसान से काम कराने के लिए लेखपाल की ओर से पांच हजार रुपये की रिश्वत मांगी जा रही थी। काफी समय से उसे लेखपाल टरका रहा था। जिसके बाद उसने इसकी शिकायत एंटी करप्शन टीम से कर दी थी। फिर लेखपाल को रंगेहाथ पकड़ने के लिए टीम ने प्लानिंग के तहत सोमवार को बीसलपुर तहसील पहुंचकर धरपकड़ की है। इस मामले में कानूनी कार्रवाई की तैयारी चल रही है। लेखपाल की धरपकड़ के बाद सरकारी मशीनरी में खलबली मची रही।
ये भी पढ़ें- पीलीभीत: दरोगा समेत सात पुलिसकर्मी निलंबित, लापरवाह कार्यशैली पर गिरी गाज
