झांसी: कुएं में डूबे दो किशोर, एक की मौत दूसरे की तलाश जारी
झांसी। उत्तर प्रदेश में नवाबाद थानाक्षेत्र के मढ़िया महादेव मंदिर परिसर के पीछे बने कुएं में रविवार को नहाने गये दो किशोर पानी में डूब गये, जिसमें से एक की मौत हो गयी जबकि दूसरे की तलाश अब भी जारी है। पुलिस ने बताया कि छनियापुरा मोहल्ला निवासी दो दोस्त आसिफ (14) और दूसरा कामरान (13 ) तेज गर्मी में कुछ राहत पाने के लिए कुंए में नहाने आये थे लेकिन नहाने के दौरान डूबने लगे।
उनकी चीखने की आवाजें सुनकर आस पास के लोग आये और पुलिस को जानकारी दी गयी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने बचाव अभियान शुरू किया गया लेकिन कुंआ अधिक गहरा होने के कारण काफी मशक्कत के बाद आसिफ को बाहर निकाला जा सका जिसे गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज भेजा गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। दूसरे को बचाने में जुटी टीम को जब काफी समय तक सफलता नहीं मिली तो सेना की मदद मांगी गयी। खबर लिखे जाने तक सेना के जवान किशोर की तलाश में जुटे थे।
इस बीच परिजनों ने प्रशासन पर बचावकार्य में ढिलाई बरतने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया और अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए सड़क पर बैठ प्रदर्शन शुरू कर दिया। कामरान की मां ने आरोप लगाया कि हम इतने लंबे समय से सब्र करें हैं लेकिन बचाव कार्य में लगे लोग तेजी से काम ही नहीं कर रहे हैं बल्कि हम लोगों को दुत्कार रहे हैं।
ये भी पढ़ें -मुख्तार के शूटर अंगद और गोरा राय को 5-5 साल की सजा, जेल में मारपीट का था मामला