UP News: बढ़ी गर्मी की छुट्टियां, 28 जून तक बंद रहेंगे स्कूल

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

यूपी में भीषण गर्मी की वजह से ग्रीष्मकालीन अवकाश बढ़ा दिया गया है। परिषदीय स्कूलों में 24 जून तो छुट्टियां रहेंगी। वहीं बच्चों के लिए 28 जून तक स्कूल बंद रहेंगे।

HIGHTLIGHTS

  • बेसिक स्कूलों में गर्मियों की छुट्टियां बढ़ गई हैं
  • शिक्षकों ने कहा भीषण गर्मी में बच्चों को स्कूल बुलाना ठीक नहीं
  • स्कूल में बच्चों पड़ सकते हैं बीमार
  • लखनऊ में 45 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज हुआ अधिकतम तापमान  
  • गुरुवार को कानपुर में 46.6 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा, जो सबसे गर्म था। 

लखनऊ, अमृत विचारः यूपी में चिलचिलाती गर्मी पड़ रही है। जहां दिन में पारा 45 डिग्री के पार जा रहा है। वहीं रात को भी गर्म हवाओं ने परेशान कर दिया है। भीषण गर्मी को देखते हुए परिषदीय स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां बढ़ा दी गई है। जहां कक्षा आठ तक के लिए 28 जून तक स्कूल बंद रहेंगे। महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि भीषण गर्मी को देखते हुए शिक्षक संगठनों ने ग्रीष्मकालीन अवकाश बढ़ाने की मांग की थी। वहीं गर्मियों को देखते छुट्टियां बढ़ाने से बच्चों को आराम मिलेगा।

 
प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षित स्नातक एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष विनय कुमार सिंह ने गुरूवार को सीएम और प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा को भेजे पत्र भेजा था। इसमें उन्होंने कहा था कि प्रदेश भर में भीषण गर्मी व लू चलने से लोग बहुत परेशान हैं। ऐसे में विद्यालयों को 18 जून से खोलना सही नहीं होगा। वहीं दूसरी ओर शिक्षकों की तबादले की प्रक्रिया भी चल रही है। इसे देखते हुए परिषदीय विद्यालयों में 30 जून तक गर्मी की छुट्टियां की जाएं।


यूपी बीटीसी शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल यादव ने भी प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा को पत्र भेजा है। इसमें उन्होंने कहा कि वर्तमान में प्रदेश भर में भीषण गर्मी हो रही है। ऐसे में प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में 30 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश बढ़ाया जाना चाहिए।

यह भी पढ़ेः फेल छात्रों को मिलेगा फिर परीक्षा देने का मौका, ऐसे करें आवेदन

संबंधित समाचार