पारिवारिक कलह की आशंका : पत्नी से विवाद के बाद नशे में धुत बढ़ई नहर में कूदा, मौत

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

पुलिस ने गोताखाेरों की मदद से निकाल पहुंचाया था अस्पताल, आलमबाग क्षेत्र के वीआईपी रोड स्थित नहर के पास की घटना

अमृत विचार, लखनऊ/ आलमबाग। आलमबाग कोतवाली क्षेत्र में पत्नी से विवाद के बाद क्षुब्ध युवक ने शराब के नशे में नहर में छलांग लगा दी। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से उसे निकलवा कर अस्पताल भेजा। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। युवक बढ़ई गिरी का काम करता था। तीन माह पहले ही शादी हुई थी।

इंस्पेक्टर पीके सिंह के मुताबिक क्षेत्र के सीपेट नादरगंज निवासी अंकित सक्सेना (24) ने शुक्रवार सुबह करीब 7 बजे बाराबिरवा चौराहा वीआईपी रोड के पास से निकली नहर में छलांग लगा दी। उसे नदी में कूदता देख आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। प्रत्यक्षदर्शियाें की सूचना पर आनन-फानन पुलिस गोताखोरों के साथ मौके पर पहुंची। गोताखाेरों ने मशक्कत से अंकित को खोजकर निकाला।

एंबुलेंस से उसे लोकबंधु अस्पताल भेजा गया। जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पूछताछ में परिजन ने बताया, तीन माह पहले ही उसकी शादी हुई थी। किसी बात पर पत्नी लाडो से हुए विवाद से क्षुब्ध होकर घर से निकला था। इसके बाद शराब पी। नशे में धुत होने के बाद वह नहर में कूदा था। परिजन ने आरोप से इंकार किया है। इंस्पेक्टर ने बताया पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी। बताया अंकित बढ़ई का काम करता था।

यह भी पढ़े- लखनऊ: 100 से अधिक बार रक्तदान कर चुके हैं डॉ. सूर्यकान्त, राज्यपाल ने किया सम्मानित

संबंधित समाचार