पीलीभीत: साहब! मंदिर की दुकानों पर कर लिया कब्जा, अब दे रहे धमकी...घबराए महंत ने पुलिस से की शिकायत
demo image
पीलीभीत, अमृत विचार। मंदिर की दुकानों पर कुछ लोगों ने कब्जा कर लिया। विरोध करने पर महंत को धमकी दी गई। पुलिस से मामले की शिकायत की गई है।
शहर के मोहल्ला खुशीमल के प्राचीन भोलानाथ मंदिर के महंत पंडित मुनेंद्र पाल शर्मा ने सुनगढ़ी थाने में तहरीर दी। जिसमें बताया कि मंदिर से प्रतिवर्ष शिव बरात निकलती है। इसके अलावा झंडी भी उठती हैं। जिसकी अनुमति सिटी मजिस्ट्रेट से ली जाती है। मंदिर की जगह में दो दुकानें है। जोकि किराए पर पांच दशक पूर्व से दे रखी ळथी, जिन्हें अब खाली करा लिया गया था।
अब इन दुकानदारों की ओर से धमकी दी गई और फिर से अवैध कब्जा कर लिया है। अब दुकान खरीदने की बात कहकर कब्जा नहीं छोड़ रहे। विरोध करने पर आरोपी धमका रहे हैं। मामले की रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की मांग की गई।
ये भी पढे़ं- पीलीभीत: नगरपालिका चेयरमैन के खिलाफ सपाइयों ने भी खोला मोर्चा, बोले- शासन कराए जांच...शहरवासी परेशान
