बरेली: गर्मी में आंखों के संक्रमण के मामले बढ़े, डॉक्टरों ने धूप से बचाव की दी सलाह
बरेली, अमृत विचार। भीषण गर्मी में आंखों के संक्रमण के मामले बढ़ गए हैं। जिले में रविवार को 71 स्वास्थ्य केंद्रों पर लगे मेलों में भी आंखों के संक्रमण के काफी मरीज पहुंचे। डॉक्टरों ने सभी को धूप से बचाव की सलाह दी है।
मेले में 1587 मरीजों का पंजीकरण हुआ, जिसमें 55 मरीज आंखों में लालपन, जलन और खुजली की समस्या से ग्रसित मिले। वहीं त्वचा और डायरिया के मरीजों की संख्या भी 50 से अधिक रही। गर्मी में अधिकांश मरीज डायरिया की चपेट में आ रहे हैं। सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर रोजाना ओआरएस की उपलब्धता की रिपोर्ट भी संबंधित केंद्र के चिकित्सा अधीक्षक को सीएमओ को भेजने का आदेश दिया गय है।
ये भी पढे़ं- बरेली: तीन सौ बेड अस्पताल...आवासों में तीन दिन से पानी की सप्लाई बंद
