बेसिक शिक्षा विभाग में अंतर्जनपदीय पारस्परिक स्थानांतरण, सूची जारी
लखनऊ, अमृत विचारः उत्तर प्रदेश में बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा अंतर्जनपदीय पारस्परिक स्थानांतरण की सूची जारी कर दी गई है। स्कूलों में कार्यरत कुल 2,796 शिक्षकों का तबादला हुआ है। बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव सुरेन्द्र तिवारी ने बुधवार को स्थानांतरित शिक्षकों की सूची जारी करी है। स्थानांतरण आदेश में सचिव ने साफ किया है कि बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा जारी सूची में शिक्षकों का सत्यापन और परिक्षण करने के बाद ही उन्हें विद्यालय से कार्यमुक्त किया जा रहा है।

काफी टाइम से ट्रांसफर के लिए शिक्षक अप्लाई कर रहे थे। इन ट्रांसफर सूची में आगरा, अलिगढ़, गोंड़ा, मथुरा, हमीरपुर, कानपुर देहात, फिरोजाबाद, प्रयागराज, सीतापुर, बलिया आदि कई जगाहों के शिक्षक शामिल हैं।
यह भी पढ़ेः स्टूडेंट्स के आवेदन कल तक, 20 के बाद आवेदन नहीं होगा स्वीकार
