पीलीभीत: भाजपा नेत्री से विवाद के बाद सुर्खियों में आए जेई का तबादला, लेखपाल को भी नहीं दिया था कनेक्शन...जानिए मामला

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

पूरनपुर, अमृत विचार: भाजपा नेत्री के साथ मारपीट और लेखपाल का कनेक्शन न करने को लेकर चर्चा में रहे जेई का तबादला हो गया। मारपीट की घटना के बाद से जेई लंबी छुट्टी पर थे। नगर के बिजली घर में तैनात जेई जयपाल का छह मई को भाजपा नेत्री के घर छापेमारी के दौरान विवाद हो गया था। इस दौरान दोनों ओर से मारपीट के मुकदमे दर्ज कराए गए थे।

भाजपा नेत्री और जेई के बीच मारपीट का मामला काफी दिनों तक चर्चा में रहा। घटना के बाद से जेई जयपाल छुट्टी पर चले गए और वापस नहीं लौटे। छुट्टी के दौरान शनिवार को उनका पीलीभीत विद्युत कारखाना के लिए तबादला हो गया। भाजपा नेत्री से विवाद होने से पहले नारायणपुर कालोनी में लेखपाल के घर विद्युत कनेक्शन को लेकर भी जेई पर गंभीर आरोप लगाए गए थे।

इसको लेकर भी वह सुर्खियों में बने रहे। उनके छुट्टी पर जाने के बाद नगर के बिजली घर का चार्ज ग्रामीण क्षेत्र के जेई कुलदीप के पास था। अधिशासी अभियंता प्रशांत गुप्ता ने बताया कि जेई जयपाल का तबादला कर दिया गया है। नगर के बिजली घर का अतिरिक्त चार्ज ग्रामीण क्षेत्र के जेई कुलदीप के पास रहेगा।

ये भी पढ़ें- पीलीभीत: गुजर गई दूसरी मियाद, कब पूरा होगा नाला निर्माण...अब हालात परखने पहुंची चेयरमैन

संबंधित समाचार