यूपी कैटेट का परिणाम जारी, मास्टर्स में वैण्णवी और स्नातक में शिवम यादव ने किया टॉप

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश संयुक्त कृषि एवं प्रौद्योगिकी प्रवेश परीक्षा 2024 यानी यूपी कैटेट का परिणाम शनिवार को जारी हो गया है। इस परीक्षा में प्रयागराज स्थित कालिंदीपुर की वैष्णवी सिंह ने मास्टर्स यानी परास्नातक (होम साइंस) में टॉप किया है। वहीं स्नातक के चारों ग्रुपों में जौनपुर के शिवम यादव ने टॉप किया है।

बताया जा रहा है कि परीक्षा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कड़ी सुरक्षा के बीच सम्पन्न करायी गयी थी। परीक्षा में अभ्यर्थियों की संख्या के अनुसार प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर पर्यवेक्षक, केन्द्र अधीक्षक, सहायक केन्द्र अधीक्षक, क्लर्क एवं उडन दस्तों की तैनाती की गयी। विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए कुल 17,274 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण किया था।  प्रवेश परीक्षा में कुल 15724 अभ्यर्थी सम्मिलित हुये थे, स्नातक में 12390 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया व कुल 11201 अभ्यर्थी प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित हुये, मास्टर्स में 3384 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया और कुल 3152 अभ्यर्थी प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित हुये, एमबीए में 442 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया और 400 अभ्यर्थी प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित हुये। वहीं पीएचडी में 1058 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया। जिसमें से कुल 971 अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित हुये।

ये भी पढ़ें -NTA मामले में उच्च स्तरीय कमेटी गठित, दो महीने के भीतर मंत्रालय को सौंपेगी रिपोर्ट

संबंधित समाचार