NEET UG 2024 Re Exam: नीट-यूजी की दोबारा परीक्षा में 1563 अभ्यर्थियों में से 813 परीक्षा में हुए शामिल 

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

नई दिल्ली। नीट-स्नातक में जिन 1,563 अभ्यर्थियों को पहले कृपांक दिए गए थे, उनमें से 813 अभ्यर्थी रविवार को दोबारा परीक्षा में शामिल हुए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उच्चतम न्यायालय के आदेश के बाद सात केंद्रों पर दोबारा परीक्षा आयोजित की गई। पांच मई को नीट-स्नातक की परीक्षा के दौरान जिन छह केंद्रों पर परीक्षा देर से शुरू हुई वहां समय की हानि की भरपाई के लिए कृपांक दिए गए थे। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “कम से कम 52 प्रतिशत - 1,563 उम्मीदवारों में से 813 - रविवार को पुनः परीक्षा में शामिल हुए।”

मेडिकल प्रवेश परीक्षा में कथित अनियमितताओं को लेकर उठे विवाद के बीच एनटीए ने रविवार को 17 अभ्यर्थियों को परीक्षा देने से रोक दिया जो पांच मई को बिहार के केंद्रों पर परीक्षा देने पहुंचे थे। एजेंसी ने पहले भी परीक्षा में अनुचित साधन अपनाने के आरोप में 63 अभ्यर्थियों को परीक्षा से बाहर कर दिया था। शनिवार को गुजरात के गोधरा से 30 अतिरिक्त अभ्यर्थियों के भी परीक्षा देने पर रोक लगा दी गई थी।

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़: नक्सलियों के IED विस्फोट में दो जवान शहीद, कई घायल 

संबंधित समाचार