पर्यावरण मंत्रालय से डिफेंस कॉरिडोर मिली हरी झंडी, यूपी में 2.70 लाख नए रोजगार के अवसर
लखनऊ, अमृत विचार: लखनऊ, कानपुर, अलीगढ़, झांसी और चित्रकूट के डिफेंस कॉरिडोर को पर्यावरण मंत्रालय से हरी झंडी मिल गई है। इसके बाद इन डिफेंस कॉरिडोर के औद्योगिक विकास का रास्ता साफ हो गया है। इस क्रम में पहले चरण में 20 हजार करोड़ रुपये का निवेश तेजी से होगा।
एनओसी मिलने के साथ ही न्यूनतम 2.70 लाख नए रोजगार के रास्ते भी खुल गए हैं। उप्र. एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी ने 21 जून को पांचों डिफेंस कॉरिडोर के लिए पर्यावरण एनओसी की जानकारी दी। 18 जनवरी को पर्यावरण मंत्रालय ने सैद्धांतिक सहमति दे दी थी और 21 जून को लिखित अनुमति प्राप्त हो गई।
राजधानी की सरोजनी नगर तहसील के भटगांव और हरौनी तहसील की 165 हेक्टेयर जमीन का विकास किया होगा। 33% जमीन को पेड़ों से आच्छादित किया जाएगा। यहां 30 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा। इसी तरह कानपुर डिफेंस कारीडोर के तहत साढ़ तहसील की 385 हेक्टेयर जमीन पर यूपीडा 23,485 पेड़ लगाएगा। यहां इंजीनियरिंग और सेकेंडरी धातुकर्म से जुड़ी रक्षा इकाइयों को प्राथमिकता दी जाएगी। ये नोड 37,440 रोजगार देगा। इसी तरह झांसी, अलीगढ़, और चित्रकूट डिफेंस कॉरिडोर के भी विकास के साथ रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।
यह भी पढ़ेः जल्द होगी पुलिस भर्ती परीक्षा, भर्ती बोर्ड को कल तक देनी होगी केन्द्रों की सूची
