रुद्रपुर: पंतनगर एयरपोर्ट के रनवे के दोनों ओर बसी बस्तियों को हटाने का अनुरोध

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

रुद्रपुर, अमृत विचार। पंतनगर एयरपोर्ट की एरोड्रम कमेटी की बैठक जिलाधिकारी एवं समिति अध्यक्ष उदयराज सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुई। इस दौरान संयोजक व निदेशक पंतनगर एयरपोर्ट मोनिका डेम्बला ने कहा कि एयरपोर्ट के रनवे के दोनों ओर बाउंड्रीवॉल के बाहर दीवार से लगती हुईं अनाधिकृत कॉलोनियां बसी हैं जो सुरक्षा एवं उड़ान में अवरोध पैदा कर रही हैं।

उसे हटाने का अनुरोध किया गया। इस पर जिलाधिकारी ने उड़ान में अवरोध पैदा कर रहे भवनों को चिन्हित करने के निर्देश दिए। साथ ही एयरपोर्ट अथॉरिटी, पंतनगर विश्वविद्यालय, राजस्व विभाग व पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर एक सप्ताह में रिपोर्ट देने के निर्देश दिए।

बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक के दौरान निदेशक एवं संयोजक ने यह भी बताया कि एयरपोर्ट की बॉउंड्री के बाहर कई ऐसे पेड़ हैं जो प्राकृतिक रूप से बड़े व टेढ़े होकर बॉउंड्री के ऊपर आ गए हैं जो सुरक्षा के दृष्टि से अत्यंत खतरनाक हैं। इन वृक्षों को भी कटवाने का अनुरोध किया। जिलाधिकारी ने प्रभागीय वनाधिकारी को तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए। प्रभागीय वनाधिकारी ने बताया कि उनके द्वारा पेड़ों का निरीक्षण कर लिया गया है व पेड़ों को चिन्हित कर छपान व कटान के लिए वन निगम को पत्र भेज दिया गया है।

निदेशक ने बताया कि एयरपोर्ट के उत्तरी और पश्चिमी के तरफ जंगली जानवरों की संख्या अत्यधिक बढ़ गई है जिसमें नीलगाय, तेंदुए, बाघ, गिदड़ आदि विचरण करते हुए देखे गये हैं जिससे विमान सुरक्षा व्यवस्था को खतरा रहता है। साथ ही कार्मिकों को भी जान का खतरा बना रहता है।

उन्होंने जानवरों को हटाने के लिए पिंजरा लगाने एवं विमान क्षेत्र से जानवरों को बाहर करने के लिए हांका प्रक्रिया संपादित करने का आग्रह किया। प्रभागीय वनाधिकारी ने कहा कि वे तेंदुए, बाघ, नीलगाय, गीदड़ को पकड़ने के लिये आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उन्होंने विमानपत्तन की बॉउंड्री के भीतर जानवरों को रोकने के लिए सोलर फेंसिंग लगाने का सुझाव भी दिया।

एयरपोर्ट के लिए सुरक्षा कर्मी बढ़ाने का अनुरोध
 एयरपोर्ट निदेशक ने बताया कि विमानपत्तन की सुरक्षा के लिए 75 कार्मिकों के सापेक्ष मात्र 26 सुरक्षा कर्मी हैं। इसके लिए सुरक्षा कर्मी बढ़ाने का अनुरोध किया। इस पर जिलाधिकारी एवं समिति अध्यक्ष ने बैठक का हवाला देते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व महानिदेशक पुलिस को सुरक्षा कर्मी बढ़ाने के लिए पत्र जारी करने के साथ ही निदेशक को विमानपत्तन अथॉरिटी को भी सुरक्षा के लिए पैरामिलिट्री फोर्स लगाने के लिए पत्र लिखने के निर्देश दिए। निदेशक ने विमानपत्तन क्षेत्र की सुरक्षा पेट्रोलिंग हेतु वाहन उपलब्ध कराने की मांग रखी।

एयरपोर्ट की पार्किंग तक जाने की यात्री वाहनों को मिल सकती है अनुमति  
एयरपोर्ट निदेशक ने बताया कि यात्री वाहनों को हाईवे पर ही रोक कर यात्रियों को एयरपोर्ट के अंदर आना पड़ता है। यात्री वाहनों को एयरपोर्ट पार्किंग तक आने की अनुमति देने का अनुरोध किया। इस पर जिलाधिकारी ने जन सुविधाओं को देखते हुए यात्री वाहनों को पार्किंग तक जाने के निर्देश दिए। ताकि यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। इसके लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को पत्र प्रेषित करने के निर्देश दिए।