शाहजहांपुर: रुपये के लेनदेन के विवाद में सरेआम फायरिंग, पहुंची पुलिस फोर्स तो आरोपी हो गए फरार

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

तिलहर, अमृत विचार: नगर के बीच बाजार में सरेआम गोलियां चलने से भगदड़ मच गई। सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा लेकिन तब तक आरोपी लड़के तमंचा लहराते हुए मौके से फरार हो गए। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के जरिये फायरिंग करने वालों की पहचान में जुट गई है।

मोहल्ला कुवरगंज निवासी सुरेंद्र वर्मा  के पुत्र गोविंद वर्मा का कुछ लोगों से रुपये लेनदेन का विवाद चल रहा है। गोविंद वर्मा ने बताया की कुछ लोगों ने फोन कर अपने घर के सामने मिलने को बुलाया और बाद में गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देकर चले गए। इस दौरान कुछ देर बाद अपने साथियों के साथ कुछ अज्ञात लोग दो पहिया वाहनों से 8,10 लोग आ गए और खेरचौबा रोड पर फायरिंग करने लगे। जिससे राहगीरों और दुकानदारों में हड़कंप मच गया।

इस दौरान आरोपी तमंचा लहराते हुए मौके से भाग गए। वहीं गोविंद वर्मा ने 112 पीआरबी को कॉल कर फायरिंग की सूचना दी। कोतवाली पुलिस को सूचना मिलते एसआई अनुज चौधरी, एसआई सुखपाल सिंह, कांस्टेबल नवीन चौधरी कांस्टेबल कुलदीप शाहिद भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और पड़ोस में लगे सीसीटीवी कैमरा से फुटेज खंगाली है। इस दौरान नगर में दहशत का माहौल बना हुआ है।

ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर: रुपयों को लेकर हुआ विवाद...हिस्ट्रीशीटर पिता को बेटे ने मारी गोली, हालत गंभीर

संबंधित समाचार